MCC NEET UG 2025 Round 2 Counselling: नीट यूजी 2025 में सफल हुए छात्रों के लिए एक बड़ी अपडेट सामने आई है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG 2025 Round 2 Counselling की नई तारीख जारी कर दी है. अब यह प्रक्रिया 29 अगस्त 2025 से शुरू होगी. पहले यह राउंड 22 अगस्त से शुरू होना था लेकिन Round 1 सीट से रिजाइन (Resignation) देने की आखिरी तारीख 25 अगस्त तक बढ़ने के कारण इसमें बदलाव किया गया है.
MCC NEET UG 2025 Round 2 Counselling: क्यों टली काउंसलिंग?
MCC ने बताया है कि Round 2 में नए अधिकृत MBBS सीटों को शामिल करने के लिए यह निर्णय लिया गया है. इसी वजह से Revised Schedule जारी किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- Rajasthan ITI Admission 2025: आईटीआई राउंड 2 सीट एलॉटमेंट अब 25 अगस्त को, देखें पूरी Details
NEET UG 2025 Counselling: कितने राउंड होंगे?
NEET UG Counselling कुल 3 राउंड और एक Stray Vacancy Round में आयोजित होगी. इसमें शामिल स्टेप्स हैं:
- रजिस्ट्रेशन
- चॉइस फिलिंग
- सीट अलॉरिपोर्टिंग
- सीट कन्फर्मेशन या विदड्रॉवल.
NEET UG Round 2 Counselling: जरूरी डॉक्यूमेंट्स
राउंड 2 में शामिल होने के लिए छात्रों को ये दस्तावेज रखने होंगे:
- NEET UG 2025 Admit Card
- अलॉटमेंट लेटर
- कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट व सर्टिफिकेट
- फोटो आईडी प्रूफ
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
राउंड 2 काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
छात्र MCC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. स्टेप्स इस प्रकार हैं:
- सबसे पहले mcc.nic.in पर जाएं.
- UG Medical Counselling 2025 पर क्लिक करें.
- “Round 2 – Registration/Choice Filling” चुनें.
- एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और DOB से लॉगिन करें.
- डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, फीस भरें और विकल्प चुनें.
- फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंटआउट निकाल लें.
इसे भी पढ़ें- SSC Important Notice 2025: SSC ने बदला Answer Key Challenge का Fee स्ट्रक्चर, अब देने होंगे इतने रुपये

