22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SSC Important Notice 2025: SSC ने बदला Answer Key Challenge का Fee स्ट्रक्चर, अब देने होंगे इतने रुपये

SSC Important Notice 2025: SSC ने 2025 में बड़ा बदलाव किया है. अब उम्मीदवारों को Answer Key Challenge करने के लिए 100 की बजाय केवल 50 शुल्क देना होगा. साथ ही, भविष्य में नया रिफंड मैकेनिज्म भी लागू किया जाएगा, जिसके तहत सही चुनौती साबित होने पर फीस वापस कर दी जाएगी. यह बदलाव अभ्यर्थियों के लिए राहत भरा है.

SSC Important Notice 2025: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की परीक्षाओं में लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं. परीक्षा के बाद एसएससी टेंटेटिव आंसर-की (Tentative Answer Key) जारी करता है, जिसमें उम्मीदवारों को सवाल या जवाब पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका मिलता है. अब कमीशन ने इस प्रक्रिया से जुड़ी एक बड़ी घोषणा की है, जिससे अभ्यर्थियों पर आर्थिक बोझ कम होगा. यहां आप SSC Important Notice 2025 देखें और एसएससी का प्रोसेस जानें विस्तार से.

SSC Important Notice 2025: क्या है नया बदलाव?

पहले किसी भी प्रश्न या उत्तर पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये प्रति प्रश्न देने होते थे. लेकिन अब SSC ने इस शुल्क को घटाकर 50 रुपये प्रति प्रश्न कर दिया है. यानी, अगर किसी उम्मीदवार को किसी प्रश्न या उत्तर पर संदेह है, तो अब वह आधी फीस में आपत्ति दर्ज कर सकता है.

इसे भी पढ़ें- Rajasthan ITI Admission 2025: आईटीआई राउंड 2 सीट एलॉटमेंट अब 25 अगस्त को, देखें पूरी Details

SSC Important Notice 2025: रिफंड मैकेनिज्म की तैयारी

कमीशन ने यह भी बताया है कि जल्द ही एक Refund Mechanism लागू किया जाएगा. इसके तहत अगर उम्मीदवार की आपत्ति सही पाई जाती है तो उसके द्वारा दी गई पूरी फीस वापस कर दी जाएगी. इस व्यवस्था से उम्मीदवारों को राहत मिलेगी और पारदर्शिता भी बनी रहेगी.

SSC Important Notice 2025: क्यों जरूरी है यह कदम?

कई बार देखा गया है कि कुछ प्रश्नों या आंसर में गलती (Error) रहती है. ऐसे में आपत्ति दर्ज कराना छात्रों का अधिकार है. पहले ज्यादा फीस होने के कारण कई अभ्यर्थी आपत्ति दर्ज कराने से बच जाते थे. लेकिन अब शुल्क कम होने से ज्यादा उम्मीदवार अपने सवाल रख सकेंगे.

SSC Important Notice 2025: कैंडिडेट्स के लिए फायदा

  • आपत्ति दर्ज कराने का खर्च अब आधा हो गया.
  • सही आपत्ति होने पर पूरी फीस रिफंड होगी.
  • अधिक उम्मीदवार बिना आर्थिक दबाव के अपना पक्ष रख सकेंगे.
  • यह कदम SSC की परीक्षा प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाएगा.

इसे भी पढ़ें- Bihar Sarkari Naukri 2025: बिहार में AEDO के 935 पदों पर वैकेंसी, Apply करने का आसान तरीका यहां देखें

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel