11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BHU UG 2025 CutOff Round 3: टूटा रिकाॅर्ड! बीएचयू में राउंड-3 में बदली कटऑफ, General वालों को इतने अंकों पर एडमिशन

BHU UG 2025 CutOff Round 3: BHU ने अंडरग्रेजुएट (UG) कोर्सेज की Round-3 CutOff List ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी है. General कैटेगरी के लिए कई कोर्स की कटऑफ पिछली बार की तुलना में अलग है. अगर आप भी BHU UG Admission 2025 में प्रोसेस में शामिल हो रहे हैं तो यहां डिटेल देखें.

BHU UG 2025 CutOff Round 3: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) देश के टॉप सेंट्रल यूनिवर्सिटी में से एक है. हर साल यहां लाखों छात्र एडमिशन के लिए आवेदन करते हैं. इस बार BHU UG Admission 2025 प्रक्रिया में खास बदलाव देखने को मिला है. राउंड-3 की कटऑफ जारी होने के बाद कई कोर्स की एडमिशन लाइन बदल गई है. छात्रों के लिए यह एक अहम अपडेट है क्योंकि अब एडमिशन के लिए अपडेट रहना जरूरी है. इसलिए यहां आप BHU UG Admission 2025 की डिटेल देखें.

क्या रहा अंकों का गणित? (BHU UG 2025 CutOff Round 3)

BHU ने अंडरग्रेजुएट (UG) कोर्सेज की Round-3 CutOff List ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी है. General कैटेगरी के लिए कई कोर्स की कटऑफ पिछली बार की तुलना में अलग है. Bachelor of Arts (Honours) in Ancient Indian History Culture & Archaeology with Bengali कोर्स में जनरल की कटऑफ 262.228686 अंक रही है. इसी कोर्स में एससी की 168.2105864 और ओबीसी की 224.3377049 रही है. इस बार कटऑफ में रिकॉर्ड ब्रेकिंग ट्रेंड देखने को मिला है.

इसे भी पढ़ें- साइकोलॉजी पढ़कर क्या बन सकते हैं? Course, फीस और देखें High Salary का स्कोप

आवेदन संख्या कैसी है? (BHU UG 2025 CutOff Round 3)

BHU में इस साल UG सीटों के लिए आवेदन (BHU UG Admission 2025) करने वाले छात्रों की संख्या पहले से कहीं ज्यादा रही. NEET और CUET के रिजल्ट के बाद बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने एडमिशन प्रोसेस में हिस्सा लिया.

Round 3 Seat Allotment की तारीख

  • घोषणा की तारीख: 18 अगस्त 2025 (रात 11:00 बजे)
  • स्थान: उम्मीदवार का Samarth Dashboard (लॉगिन करके देखें)
  • Fee Payment की अंतिम तिथि
  • लास्ट डेट: 21 अगस्त 2025 (रात 11:59 बजे तक)
  • फीस केवल ऑनलाइन मोड से भुगतान करनी होगी.

क्या करें छात्र? (BHU UG Admission 2025)

  • जिन छात्रों का नाम अभी तक एडमिशन लिस्ट में नहीं आया है, वे अगले राउंड्स पर नजर बनाए रखें.
  • BHU की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन करके छात्र अपने रोल नंबर और अन्य डिटेल्स डालकर कटऑफ और सीट एलॉटमेंट चेक कर सकते हैं.
  • समय पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फीस सबमिशन जरूरी है, वरना सीट किसी और को एलॉट हो सकती है.

BHU UG 2025 CutOff Round 3 की पूरी लिस्ट यहां देखें

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel