BHU PG Spot Round Admission 2025: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने पोस्टग्रेजुएट (PG) कार्यक्रमों में स्पॉट राउंड एडमिशन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है. यह रजिस्ट्रेशन 12 अगस्त 2025 से BHU की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होगा और 17 अगस्त 2025 रात 11:59 बजे तक खुले रहेंगे. इस राउंड में केवल खाली सीटों के आधार पर प्रवेश दिए जाएंगे और आवंटन मेरिट लिस्ट के अनुसार होगा.
BHU PG Spot Round Admission 2025: कौन कर सकते हैं आवेदन?
स्पॉट राउंड के लिए ये उम्मीदवार पात्र होंगे:
- पहली बार रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक BHU PG काउंसलिंग में भाग नहीं लिया है (रजिस्ट्रेशन शुल्क 500, नॉन-रिफंडेबल).
- वे उम्मीदवार जो पहले रजिस्टर तो हुए थे लेकिन किसी भी राउंड में सीट नहीं मिली (वेटलिस्टेड).
- सीट मिली लेकिन तय समय में फीस जमा नहीं की.
- फीस जमा की लेकिन बाद में एडमिशन कैंसिल/वापस लिया गया या वेरिफिकेशन में रिजेक्ट हो गए.
- GD-PI/Practical/Performance Test वाले कोर्स के लिए सिर्फ वही वेटलिस्टेड उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने पहले टेस्ट में भाग लिया हो.
यह भी पढ़ें- Jamia Admission 2025: जामिया से करनी है पढ़ाई? डिस्टेंस और ऑनलाइन Course के लिए ऐसे करें आवेदन
BHU PG Spot Round Admission 2025: आवेदन से पहले ध्यान दें
- आवेदन करने से पहले सीट की उपलब्धता और पात्रता की जांच BHU वेबसाइट से जरूर करें.
- पात्रता की विस्तृत जानकारी PG Information Bulletin 2025 में उपलब्ध है.
- जो उम्मीदवार पहले से सीट होल्ड कर चुके हैं या फ्रीज कर चुके हैं, वे स्पॉट राउंड के लिए पात्र नहीं होंगे.
- पहले से एडमिट छात्रों के लिए पोर्टल 12 अगस्त 2025, दोपहर 12:00 बजे के बाद फ्रीज हो जाएगा और “अपग्रेड” या “विदड्रॉ” के विकल्प बंद हो जाएंगे.
BHU PG Spot Round Admission 2025: कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
- BHU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- स्पॉट राउंड PG Admission 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- आवश्यक डिटेल्स भरें और पात्र कोर्स चुनें.
- निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
- आवेदन फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट आउट सुरक्षित रखें.
नोट: स्पॉट राउंड एडमिशन पूरी तरह मेरिट और सीट की उपलब्धता पर आधारित होगा, इसलिए समय पर रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है.
इसे भी पढ़ें- Tricolour Flag Meaning in Hindi 2025: आधा भारत नहीं जानता तिरंगे के ‘रंगों का मतलब’ जानेगा तो गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना

