BHU Admission 2025: बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU), वाराणसी ने BVSc & AH कोर्स 2025-26 के लिए सेमेस्टर-I में प्रॉविजनली एडमिशन पाने वाले छात्रों को बधाई दी है. जो उम्मीदवार चयनित हुए हैं, उन्हें ऑनलाइन फीस पेमेंट करने के लिए निर्देशित किया गया है. फीस जमा करने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर 2025, रात 11:55 बजे तक है. यहां आप BHU Admission 2025 के बारे में डिटेल नोटिस देखें.
BHU Admission 2025: ऑनलाइन फीस पेमेंट कैसे करें?
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे लैपटॉप या डेस्कटॉप का इस्तेमाल करें और सुनिश्चित करें कि उनके पास स्टेबल इंटरनेट कनेक्शन हो. भुगतान के लिए नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड या UPI का इस्तेमाल किया जा सकता है. भुगतान करते समय ट्रांजैक्शन लिमिट 50,000 से अधिक होनी चाहिए ताकि पेमेंट सही से हो. भुगतान होने के बाद छात्रों को ट्रांजैक्शन रसीद सुरक्षित रखने की सलाह दी गई है. यह भविष्य में किसी भी जांच या रिकॉर्ड के लिए काम आएगी.
BHU Admission: प्रॉविजनल सेलेक्शन और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कब?
BVSc & AH 2025 Allotment Round 1 Cutoff को लेकर कैंडिडेट्स को ध्यान देना होगा कि आपका चयन प्रॉविजनल है. असली डाॅक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन और सबमिशन के बाद ही आपकी फाइनल होगी. डाॅक्यूमेंट्स सबमिशन करने का स्थान Faculty of Veterinary and Animal Sciences, Rajiv Gandhi South Campus, Barkachha, मिर्जापुर है.
पहले राउंड के लिए कैटेगरी-वाइज कटऑफ रैंक (NEET 2025)
| कैटेगरी | ऑल इंडिया रैंक (NEET-2025) |
| UR | 42,436 |
| EWS | 57,804 |
| OBC-NCL | 49,155 |
| SC | 1,57,922 |
| ST | 2,18,432 |
BHU Admission 2025: क्या करें कैंडिडेट्स?
भुगतान के लिए लैपटॉप/डेस्कटॉप का उपयोग करें.
नेट बैंकिंग, कार्ड या UPI की लिमिट 50,000 से अधिक रखें.
कोई भी प्रश्न होने पर ईमेल करें: [email protected]
इस तरह छात्र समय पर फीस जमा करके अपने प्रवेश को फाइनल कर सकते हैं और आगे की प्रक्रिया में किसी दिक्कत से बच सकते हैं.
यह भी पढ़ें- JEE Main 2026 Registration: 12वीं के बाद इंजीनियरिंग का सुनहरा मौका, ऐसे करें Apply और देखें Exam Details
इसे भी पढ़ें- SSC Update: एसएससी का नया X अकाउंट लॉन्च, अब सीधे मिलेगी Vacancy और Exam की जानकारी

