21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BHU Admission 2025: बीएचयू के इस कोर्स में पक्की है सीट तो फटाफट भर दें Fees, देखें नए Notice में क्या?

BHU Admission 2025: बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU) ने B.V.Sc. & A.H. कोर्स 2025-26 के लिए सेमेस्टर-I में प्रॉविजनल एडमिशन पाने वाले छात्रों के लिए नया नोटिस जारी किया है. छात्र जल्द से जल्द ऑनलाइन फीस पेमेंट करें क्योंकि सीट पक्की करने का आखिरी मौका है. फीस भुगतान और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की पूरी प्रक्रिया नोटिस में दी गई है.

BHU Admission 2025: बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU), वाराणसी ने BVSc & AH कोर्स 2025-26 के लिए सेमेस्टर-I में प्रॉविजनली एडमिशन पाने वाले छात्रों को बधाई दी है. जो उम्मीदवार चयनित हुए हैं, उन्हें ऑनलाइन फीस पेमेंट करने के लिए निर्देशित किया गया है. फीस जमा करने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर 2025, रात 11:55 बजे तक है. यहां आप BHU Admission 2025 के बारे में डिटेल नोटिस देखें.

BHU Admission 2025: ऑनलाइन फीस पेमेंट कैसे करें?

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे लैपटॉप या डेस्कटॉप का इस्तेमाल करें और सुनिश्चित करें कि उनके पास स्टेबल इंटरनेट कनेक्शन हो. भुगतान के लिए नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड या UPI का इस्तेमाल किया जा सकता है. भुगतान करते समय ट्रांजैक्शन लिमिट 50,000 से अधिक होनी चाहिए ताकि पेमेंट सही से हो. भुगतान होने के बाद छात्रों को ट्रांजैक्शन रसीद सुरक्षित रखने की सलाह दी गई है. यह भविष्य में किसी भी जांच या रिकॉर्ड के लिए काम आएगी.

BHU Admission: प्रॉविजनल सेलेक्शन और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कब?

BVSc & AH 2025 Allotment Round 1 Cutoff को लेकर कैंडिडेट्स को ध्यान देना होगा कि आपका चयन प्रॉविजनल है. असली डाॅक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन और सबमिशन के बाद ही आपकी फाइनल होगी. डाॅक्यूमेंट्स सबमिशन करने का स्थान Faculty of Veterinary and Animal Sciences, Rajiv Gandhi South Campus, Barkachha, मिर्जापुर है.

पहले राउंड के लिए कैटेगरी-वाइज कटऑफ रैंक (NEET 2025)

कैटेगरीऑल इंडिया रैंक (NEET-2025)
UR42,436
EWS57,804
OBC-NCL49,155
SC1,57,922
ST2,18,432

BHU Admission 2025: क्या करें कैंडिडेट्स?

भुगतान के लिए लैपटॉप/डेस्कटॉप का उपयोग करें.
नेट बैंकिंग, कार्ड या UPI की लिमिट 50,000 से अधिक रखें.
कोई भी प्रश्न होने पर ईमेल करें: [email protected]
इस तरह छात्र समय पर फीस जमा करके अपने प्रवेश को फाइनल कर सकते हैं और आगे की प्रक्रिया में किसी दिक्कत से बच सकते हैं.

यह भी पढ़ें- JEE Main 2026 Registration: 12वीं के बाद इंजीनियरिंग का सुनहरा मौका, ऐसे करें Apply और देखें Exam Details

इसे भी पढ़ें- SSC Update: एसएससी का नया X अकाउंट लॉन्च, अब सीधे मिलेगी Vacancy और Exam की जानकारी

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel