19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BHU 2nd Cut Off 2025 List: BCom में 6 तो BSc में 7 मार्क्स की गिरावट, जानें BA History में कितना घटा BHU का कट ऑफ

BHU 2nd Cut Off 2025: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की तरफ से यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए दूसरी लिस्ट जारी हो गई है. पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट के लिए सीट रिजर्व करने का मौका खत्म हो गया है. बीएचयू की ओर से जारी नई कट ऑफ लिस्ट के अनुसार BCom, BSc समेत कई सब्जेक्ट के कट ऑफ मार्क्स में गिरावट देखी गई है.

BHU 2nd Cut Off 2025: बीएचयू में सीयूईटी यूजी परीक्षा के स्कोर के आधार पर एडमिशन लिया जा रहा है. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) की तरफ से अंडर ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी हो गई है. बीएचयू की पहली कट ऑफ लिस्ट कई तरह से चौंकाने वाली थी. दूसरी लिस्ट आते ही छात्रों को थोड़ी राहत मिली है. आइए जानते हैं किस सब्जेक्ट में कितने मार्क्स कम हुए हैं.

BHU 2nd Cut Off 2025: कैसे चेक करें सेकेंड लिस्ट?

  • BHU की आधिकारिक वेबसाइट bhucuet.samarth.edu.in पर जाएं.
  • होमपेज पर उपलब्ध “Round 2 Seat Allotment Result” वाले लिंक को खोलें.
  • अब अपना CUET एप्लिकेशन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
  • डैशबोर्ड में आपको आवंटित कॉलेज और कोर्स की डिटेल्स दिखाई देंगी.
  • दिए गए निर्देशों के अनुसार फीस जमा करें, जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और बाकी की औपचारिकताएं पूरी करें.

BHU 2nd Cut Off List Seat Allotment 2025 यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.

BHU 2nd Cut Off Down: कितना घटा कट ऑफ मार्क्स?

बीएचयू में सेकेंड लिस्ट आते ही कई अहम सब्जेक्ट्स के कट ऑफ मार्क्स कम होते नजर आए हैं. इसमें नीचे लिस्ट देख सकते हैं:-

Course NameFaculty NameQuota1st List Cut Off Marks2nd List Cut Off Marks
Bachelor of Arts (Honours) in History of Arts with AncientFaculty of ArtsGeneral297.285884297.285884
Bachelor of Commerce (Honours)Faculty of CommerceGeneral548.985243542.9209726
Bachelor of Science (Honours) in Botany with ChemistryFaculty of ScienceGeneral596.9700327589.2092577
Bachelor of Science (Honours) in Mathematics with ChemistryFaculty of ScienceGeneral475.0511401453.3965129

आगे का शेड्यूल

BHU में अब राउंड 3 का सीट आवंटन 14 अगस्त 2025 को जारी होगा, जबकि राउंड 4 का अंतिम आवंटन 18 अगस्त 2025 को प्रकाशित किया जाएगा. प्रत्येक राउंड में उम्मीदवारों को उनके CUET स्कोर, रैंक और पसंद के आधार पर कॉलेज और कोर्स आवंटित किए जाएंगे. निर्धारित समय के भीतर फीस जमा करना और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य है. समय पर यह प्रक्रिया पूरी न होने पर आवंटित सीट अगले राउंड में चली जाएगी.

यह भी पढ़ें: BHU UG 2025 CutOff Round 2 List: BA (Honours) की CutOff इतनी, देखें Round 2 Allocation और शेड्यूल

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel