BHU UG 2025 CutOff Round 2 List: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) UG 2025 में BA (Honours) कोर्स के दूसरे राउंड का कट-ऑफ जारी हो चुका है. जिन उम्मीदवारों ने राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन किया था तो वह अपना रिजल्ट देख सकते हैं. अगर आप भी एडमिशन के लिए तैयारी में हैं तो इस लेख में हम BA (Hons) की कट-ऑफ रेंज (BHU UG 2025 CutOff Round 2 List), सीट आवंटन प्रक्रिया और आने वाले शेड्यूल के बारे में बता रहे हैं.
BA (Honours) की CutOff इतनी (BHU UG Admission 2025)
बीएचयू में दूसरे राउंड के सीट अलाॅटमेंट रिजल्ट में BA (Honours) की CutOff कैटेगरी वाइज दी गई है. जनरल कैटेगरी की कटऑफ 220 से 235 और बाकी कैटेगरी की कटऑफ 160 से 220 की रेंज में रही है. आप कटऑफ के बारे में विस्तार से डायरेक्ट लिख से देखें. बता दें कि BHU ने UG कोर्सेज में सीट आवंटन के लिए CAP (UG)–2025 प्रक्रिया अपनाई है. उम्मीदवारों को कट-ऑफ रेंज और कॉलेज आवंटन Centralized Allotment Portal (CAP) पर उपलब्ध रहता है.
इस दिन तक फीस जमा करें (BHU UG 2025 CutOff Round 2 List)
दूसरे राउंड (BHU UG 2025 CutOff Round 2 List) की कटऑफ वेबसाइट पर देखी जा सकती है. BHU कुल चार राउंड की काउंसलिंग करेगा और उसके बाद एडमिशन प्रक्रिया पूरी होगी. फीस पेमेंट करने की डेडलाइन 14 अगस्त निर्धारित की गई है. तीसरा अलॉटमेंट रिजल्ट जल्द जारी होगा. सभी राउंड पूरे होने के बाद 28 अगस्त से नया सेशन शुरू होगा.

BHU UG 2025 Cut-Off Round 2 List कैसे चेक करें?
- BHU UG 2025 Cut-Off Round 2 List चेक करने के लिए सबसे पहले bhu.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर ‘Admission to Undergraduate Programmes (CUET-2025-26)’ लिंक पर क्लिक करें.
- Round 2 Seat Allotment List के लिंक पर क्लिक करें.
- रिजल्ट देखें और भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें.
BHU UG 2025 Cut-Off Round 2 List डायरेक्ट लिंक से देखें

