Best Medical College of India: अगर 12वीं के बाद मेडिकल की पढ़ाई में अपना भविष्य तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए MBBS और BDS कोर्स बेस्ट ऑप्शन हैं. हालांकि कई बार स्टूडेंट्स के मन में ये सवाल होता है कि इन कोर्सेज की पढ़ाई कहां से करें या फिर कौन सा काॅलेज बेस्ट है आदि. अगर आप भी MBBS और BDS कोर्स के लिए बेस्ट काॅलेज देख रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. यहां आपको NIRF की रैंकिंग के आधार पर देश का टाॅप मेडिकल काॅलेज (Best Medical College) और उसके बारे में विस्तार से बताया जा रहा है.
भारत का टाॅप मेडिकल काॅलेज (Best Medical College in Hindi)
नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) के अनुसार, ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), दिल्ली भारत का टाॅप मेडिकल कॉलेज है. यहां MBBS कोर्स की सालाना फीस लगभग 1,600 या 1,700 होती है. इसलिए यहां मेडिकल की पढ़ाई सबसे कम फीस में हो जाती है. इसके अलावा हॉस्टल फीस भी यहां बहुत कम है और इससे छात्रों को ज्यादा दिक्कत नहीं होती है.
यह भी पढ़ें- BPSC Teacher Salary: बीपीएससी टीचर को कितनी सैलरी मिलती है? हर लेवल पर अलग होता है स्ट्रक्चर
AIIMS दिल्ली में एडमिशन प्रोसेस (Best Medical College in Hindi)
Top Medical College AIIMS दिल्ली में MBBS में एडमिशन के लिए छात्रों को सबसे पहले NEET-UG परीक्षा पास करनी होती है. NEET में हाई रैंक लाने वाले छात्रों को ऑल इंडिया काउंसलिंग के जरिए AIIMS दिल्ली में सीट मिलती है. यह काउंसलिंग MCC (Medical Counselling Committee) के माध्यम से होती है. AIIMS की MBBS सीटें सीमित होती हैं और प्रतियोगिता काफी कठिन होती है. चयन पूरी तरह मेरिट और कट-ऑफ के आधार पर होता है. योग्य छात्रों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल फिटनेस की प्रक्रिया भी पूरी करनी होती है.
नोट- Best Medical College AIIMS दिल्ली की जानकारी NIRF की रैंकिंग और रिसर्च के आधार पर दी गई है. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि एडमिशन से पहले वह काॅलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फीस, योग्यता आदि की जानकारी कर लें.
यह भी पढ़ें-Latest AI Courses: B.Tech से लेकर Certificate तक, हर स्टूडेंट के लिए है AI कोर्स, मिलती है अच्छी सैलरी