22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Best Btech University 2025: IIT’s को टक्कर देता है DTU! 85 लाख का हाईएस्ट पैकेज

Best Btech University 2025: Delhi Technological University (DTU) ने इस साल के प्लेसमेंट में IIT Delhi को भी टक्कर दी है. एक छात्र को 85 लाख रुपये का पैकेज मिला है. जानिए किस ब्रांच को मिले सबसे अच्छे ऑफर और क्यों DTU बना टॉप चॉइस.

Best Btech University 2025: दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) न सिर्फ दिल्ली-एनसीआर बल्कि पूरे देश के बेहतरीन इंजीनियरिंग कॉलेजों में से एक माना जाता है. हर साल यहां से हजारों छात्र बड़ी कंपनियों में जॉब पाते हैं, और इस बार का प्लेसमेंट रिकॉर्ड तो IIT Delhi को भी टक्कर देता नजर आया है.

85 लाख का हाईएस्ट पैकेज

DTU के हालिया प्लेसमेंट ड्राइव में एक छात्र को 85 लाख रुपये का सालाना पैकेज मिला है. यह ऑफर एक इंटरनेशनल कंपनी की ओर से दिया गया है. इतना बड़ा पैकेज मिलने से न सिर्फ छात्र का करियर संवर गया, बल्कि कॉलेज की प्रतिष्ठा भी और बढ़ गई है.

बड़े-बड़े ब्रांड्स कर रहे हैं हायर

DTU के कैंपस में Google, Microsoft, Amazon, Adobe, Flipkart, Qualcomm, Samsung जैसी दिग्गज कंपनियां हर साल छात्रों को हायर करने आती हैं. खासकर कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच के स्टूडेंट्स को सबसे ज्यादा फायदा मिलता है.

एवरेज और टॉप ब्रांचेस

इस साल DTU में औसत पैकेज करीब 15–20 लाख रुपये तक गया है, जो देश के किसी भी टॉप NIT या IIIT से बेहतर माना जा सकता है. CSE, IT, और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग ब्रांच के छात्रों को सबसे ऊंचे पैकेज मिले हैं.

क्यों खास है DTU?

  • मजबूत इंडस्ट्री कनेक्शन
  • अनुभवी फैकल्टी और एडवांस कोर्स
  • दिल्ली में होने का लाभ (Tech Ecosystem)
  • सरकारी यूनिवर्सिटी होने के बावजूद प्राइवेट जैसी प्लेसमेंट ग्रोथ

इसे भी पढ़ें- BA vs BA Hons 2025: बीए और बीए ऑनर्स में क्या अंतर है? जान लेंगे तो 12वीं के बाद नहीं करेंगे ये गलती!

यह भी पढ़ें- School Closed 2025: सावन के सभी सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल! छात्र और अभिभावक देखें ये अपडेट

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

आवारा कुत्तों पर कार्रवाई

आवारा कुत्तों पर कार्रवाई कितनी उचित है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub