21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AYUSH NEET UG Counselling 2025: आयुष नीट राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, रिपोर्टिंग इस दिन से

AYUSH NEET UG Counselling 2025 के राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट घोषित हो गए हैं. उम्मीदवार AACCC की आधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. चयनित छात्रों को 26 सितंबर से 3 अक्टूबर 2025 तक संबंधित संस्थानों में रिपोर्टिंग करनी होगी. सभी को आवश्यक दस्तावेज साथ ले जाने होंगे.

AYUSH NEET UG Counselling 2025: आयुष की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए एक अहम अपडेट सामने आया है. AYUSH Admission Counseling Committee (AACCC) ने AYUSH NEET UG 2025 की राउंड 2 सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है. अब जिन उम्मीदवारों को सीट अलॉट हुई है, उन्हें निर्धारित समय पर रिपोर्टिंग और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

AYUSH NEET UG Counselling 2025: सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी

25 सितंबर 2025 को AACCC ने राउंड 2 काउंसलिंग का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in पर जारी किया. उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं. इस प्रक्रिया के तहत आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी (AYUSH) के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा.

AYUSH NEET UG Counselling 2025: रिपोर्टिंग की प्रक्रिया

राउंड 2 में सीट पाने वाले उम्मीदवारों को 26 सितंबर से 3 अक्टूबर 2025 के बीच संबंधित संस्थान में रिपोर्ट करना अनिवार्य है. इस दौरान छात्रों को अपने सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स और उनकी दो सत्यापित कॉपियाँ साथ लानी होंगी. समय पर रिपोर्ट न करने पर सीट कैंसिल हो सकती है.

AYUSH NEET UG Counselling 2025: डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

रिपोर्टिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद, सभी छात्रों का डेटा वेरिफिकेशन 4 और 5 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा. इसके बाद ही प्रवेश प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सभी जरूरी कागजात जैसे एडमिट कार्ड, अलॉटमेंट लेटर, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, कैटेगरी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो) और पहचान पत्र समय पर तैयार रखें.

AYUSH NEET UG Counselling 2025: क्या करें कैंडिडेट्स?

AYUSH NEET UG 2025 की राउंड 2 काउंसलिंग का परिणाम उन उम्मीदवारों के लिए राहत की खबर है जो लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. अब छात्रों को तय समय सीमा के अंदर रिपोर्टिंग और वेरिफिकेशन पूरा करना होगा ताकि उनका दाखिला सुनिश्चित हो सके.

यह भी पढ़ें- RPSC AE Admit Card 2025: राजस्थान असिस्टेंट इंजीनियर परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, Direct Link यहां

यह भी पढ़ें- SSC MTS Admit Card 2025: एसएससी एमटीएस Tier 1 परीक्षा के एडमिट कार्ड कैसे देखें? ये हैं आसान Steps

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel