RPSC AE Admit Card 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. पंजीकृत उम्मीदवार अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यह परीक्षा 28, 29 और 30 सितंबर 2025 को आयोजित होगी.
RPSC AE Admit Card 2025: परीक्षा का शेड्यूल
RPSC असिस्टेंट इंजीनियर परीक्षा तीन दिनों तक आयोजित होगी.
- 28 और 29 सितंबर को परीक्षा दो शिफ्टों में होगी.
- पहली शिफ्ट: सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक.
- दूसरी शिफ्ट: दोपहर 3:00 बजे से 5:00 बजे तक.
- 30 सितंबर को परीक्षा केवल एक शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.
- उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में परीक्षा शुरू होने से 60 मिनट पहले प्रवेश दिया जाएगा. साथ ही, प्रश्नपत्र के लिए OMR शीट पर 5वें विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट अतिरिक्त समय मिलेगा.
RPSC AE Admit Card 2025 के लिए जरूरी जानकारी
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी. आयोग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश केवल उन्हीं उम्मीदवारों को मिलेगा जिनके पास RPSC AE एडमिट कार्ड 2025 और एक वैध फोटो आईडी (जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस) होगा.
यह भी पढ़ें- AIIMS NORCET 9 Admit Card 2025: नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा स्टेज 2 एडमिट कार्ड जारी, 27 सितंबर को एग्जाम
एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन कर अपना RPSC AE Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं:
- सबसे पहले rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
- एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर सबमिट करें.
- एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट ले लें.
यह भी पढ़ें- Canara Bank Vacancy 2025: ग्रेजुएट्स के लिए बड़ा मौका, कैनरा बैंक में 3500 पदों पर भर्ती शुरू, देखें Details
RPSC AE Admit Card 2025: महत्वपूर्ण निर्देश
- उम्मीदवार एडमिट कार्ड और आईडी प्रूफ साथ लेकर ही परीक्षा केंद्र पहुंचें.
- समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचना अनिवार्य है, देरी से आने पर प्रवेश नहीं मिलेगा.
- परीक्षा से संबंधित सभी दिशा-निर्देश एडमिट कार्ड पर दिए गए हैं.
RPSC AE Admit Card 2025 डायरेक्ट लिंक से देखें

