AIIMS NORCET 9 Admit Card 2025: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) ने NORCET 9 नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा 2025 के स्टेज 2 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने स्टेज 1 में सफलता पाई थी, वे अब अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं. उम्मीदवार aiimsexams.ac.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
AIIMS NORCET 9 Admit Card 2025: NORCET 9 की चयन प्रक्रिया
NORCET 9 का स्टेज 1 एग्जाम 14 सितंबर 2025 को आयोजित हुआ था, जिसमें लगभग 82,660 उम्मीदवारों ने भाग लिया. परिणाम 18 सितंबर 2025 को घोषित किए गए और कुल 19,334 उम्मीदवार स्टेज 2 के लिए चुने गए. अब स्टेज 2 की परीक्षा 27 सितंबर 2025 को देशभर के विभिन्न केंद्रों पर होगी. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से देशभर के AIIMS संस्थानों में करीब 3,500 नर्सिंग ऑफिसर पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
AIIMS NORCET 9 Admit Card 2025: एडमिट कार्ड में जानकारी
एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का पता और जरूरी निर्देश दिए गए हैं. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पाने के लिए एडमिट कार्ड और एक वैध पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि) ले जाना अनिवार्य है.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया
उम्मीदवार इन स्टेप्स से अपना AIIMS NORCET 9 Stage 2 Admit Card 2025 डाउनलोड कर सकते हैं:
- सबसे पहले rrp.aiimsexams.ac.in/auth/login पर जाएं.
- पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
- स्क्रीन पर एडमिट कार्ड प्रदर्शित होगा.
- डिटेल ध्यान से चेक करें और डाउनलोड कर लें.
AIIMS NORCET 9 Admit Card 2025: महत्वपूर्ण निर्देश
- परीक्षा केंद्र पर केवल वही उम्मीदवार प्रवेश पाएंगे जिनके पास एडमिट कार्ड और वैध आईडी होगी.
- तकनीकी समस्या होने पर उम्मीदवार AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल से संपर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Canara Bank Vacancy 2025: ग्रेजुएट्स के लिए बड़ा मौका, कैनरा बैंक में 3500 पदों पर भर्ती शुरू, देखें Details

