16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Canara Bank Vacancy 2025: ग्रेजुएट्स के लिए बड़ा मौका, कैनरा बैंक में 3500 पदों पर भर्ती शुरू, देखें Details

Canara Bank Vacancy 2025: कैनरा बैंक ने 2025-26 के लिए 3500 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती शुरू की है. ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. चयन मेरिट लिस्ट, भाषा परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से होगा. चयनित अभ्यर्थियों को 12 महीने का प्रशिक्षण और 15,000 मासिक स्टाइपेंड मिलेगा. आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन होगी.

Canara Bank Vacancy 2025: कैनरा बैंक ने ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. बैंक ने अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती अभियान के तहत 3500 पदों पर उम्मीदवारों को मौका दिया जाएगा. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी और इच्छुक अभ्यर्थियों को पहले नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (NATS) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है.

Canara Bank Vacancy 2025: कितने पद और कहां आवेदन करें?

कुल 3500 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती होगी. उम्मीदवार आवेदन करने के लिए सबसे पहले nats.education.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करें और उसके बाद कैनरा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट canarabank.com पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.

Canara Bank Vacancy 2025: योग्यता

  • उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया हो.
  • ग्रेजुएशन 01 जनवरी 2022 से 01 सितंबर 2025 के बीच पास किया होना चाहिए.
  • उम्र सीमा: 20 से 28 वर्ष (01 सितंबर 2025 तक).
  • आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC-NCL/PwBD) को सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी.

Canara Bank Vacancy 2025: सेलेक्शन प्रोसेस और ट्रेनिंग

उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट, स्थानीय भाषा परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल फिटनेस टेस्ट के आधार पर होगा. 

  • ट्रेनिंग ड्यूरेशन: 12 महीने
  • मंथली स्टाइपेंड: 15,000
  • 10,500 कैनरा बैंक द्वारा
  • 4,500 सरकार द्वारा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से.

इसे भी पढ़ें- Sarkari Naukri 2025: 70000 तक Salary की सरकारी नौकरी का मौका, SSC की इस भर्ती के लिए फटाफट कर दें अप्लाई

Canara Bank Vacancy 2025: आवेदन शुल्क

  • सामान्य और अन्य वर्गों के लिए: 500
  • SC/ST/PwBD उम्मीदवारों के लिए: कोई शुल्क नहीं.

Canara Bank Vacancy 2025: आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले nats.education.gov.in पर प्रोफाइल बनाएं और एनरोलमेंट आईडी प्राप्त करें.
  • कैनरा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट canarabank.com पर जाएं.
  • आवेदन फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करें.
Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel