26.8 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

AMU Admission 2025: CUET UG में कितने मार्क्स पर एएमयू में एडमिशन, इन कोर्स के लिए लगती है लाइन

AMU Admission 2025: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2025) का परिणाम घोषित हो चुका है और इसके साथ ही अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. एएमयू भारत के सबसे प्रतिष्ठित केंद्रीय विश्वविद्यालयों में से एक है, जहां हर वर्ष बड़ी संख्या में छात्र प्रवेश के लिए आवेदन करते हैं. इस बार विश्वविद्यालय के बीए, बीकॉम, बीएससी जैसे विभिन्न अंडरग्रेजुएट कोर्सों में प्रवेश CUET के प्राप्तांक (स्कोर) के आधार पर किया जाएगा. यहां देखें AMU में एडमिशन से जुड़ी सारी डिटेल्स.

AMU Admission 2025: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2025) का रिजल्ट जारी हो चुका है. अब परीक्षार्थियों का ध्यान अगली सबसे जरूरी प्रक्रिया — काउंसलिंग और एडमिशन पर है. देश की प्रमुख सेंट्रल यूनिवर्सिटी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में दाखिले के लिए भी यही परीक्षा अनिवार्य है.

हर साल AMU के UG कोर्स में एडमिशन के लिए लाखों छात्र आवेदन करते हैं. खासतौर पर BA, BCom और BSc जैसे लोकप्रिय कोर्स के लिए काफी प्रतिस्पर्धा होती है. CUET का स्कोर मिलने के बाद अब छात्र यह जानना चाहते हैं कि AMU में एडमिशन के लिए कितने मार्क्स पर सीट मिल सकती है?

AMU Admission 2025:  कितने मार्क्स पर होगा एडमिशन?

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के जरिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में हर साल हजारों छात्र स्नातक कोर्सों में दाखिले के लिए आवेदन करते हैं. जनरल कैटेगरी के लिए अनुमानित कटऑफ लगभग 55% से 65% तक रह सकता है. BSc (ऑनर्स) भूगोल और सांख्यिकी जैसे कोर्सों के लिए कटऑफ थोड़ा ऊंचा, लगभग 60% से 65% तक हो सकता है, जबकि BSc कम्युनिटी साइंस के लिए यह 50% से 55% के बीच रह सकता है. BCom (ऑनर्स) जैसे लोकप्रिय कोर्स में कटऑफ स्कोर सबसे अधिक, यानी करीब 65% से 70% तक जा सकता है.

ध्यान दें, ये सभी आंकड़े अनुमानित हैं और असली कटऑफ AMU की आधिकारिक मेरिट लिस्ट जारी होने पर ही स्पष्ट होगी.

AMU UG Admission Expected Cutoff: कितना हो सकता है कटऑफ?

कोर्स का नामसंभावित कटऑफ (जनरल कैटेगरी)
बी.ए. (ऑनर्स) हिन्दी55% – 60%
बी.ए. (ऑनर्स) संस्कृत50% – 55%
बी.ए. (ऑनर्स) पर्शियन50% – 55%
बी.ए. (ऑनर्स) वीमेन स्टडीज55% – 60%
बी.ए. (ऑनर्स) दर्शनशास्त्र50% – 55%
बी.ए. (ऑनर्स) शिक्षा60% – 65%
बी.ए. (ऑनर्स) भाषाविज्ञान55% – 60%
बी.ए. (ऑनर्स) रूसी50% – 55%
बी.ए. (ऑनर्स) चीनी50% – 55%
बी.एससी. (ऑनर्स) सांख्यिकी60% – 65%
बी.एससी. (ऑनर्स) भूगोल55% – 60%
बी.एससी. (ऑनर्स) कम्युनिटी साइंस50% – 55%
बी.कॉम. (ऑनर्स)65% – 70%
बी.वोक. (प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी)50% – 55%
बी.वोक. (फैशन डिजाइन आदि)50% – 55%

AMU CUET Counselling 2025: यहां मिलेगी हर डिटेल्स

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) की ओर से काउंसलिंग से जुड़ी तारीखें, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और सीट अलॉटमेंट की पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट amucontrollerexams.com पर जारी की जाएगी. छात्र इस वेबसाइट पर जाकर काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. CUET UG काउंसलिंग में शामिल होने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को अपना CUET स्कोरकार्ड जांचना और डाउनलोड करना होगा, ताकि रजिस्ट्रेशन के समय उसे अपलोड या प्रस्तुत किया जा सके.

AMU UG Course List: एएमयू में यूजी कोर्स

क्रम संख्याकोर्स का नाम
1बी.ए. (ऑनर्स) संस्कृत
2बी.ए. (ऑनर्स) फारसी
3बी.ए. (ऑनर्स) विमेन स्टडीज़
4बी.ए. (ऑनर्स) हिंदी
5बी.ए. (ऑनर्स) दर्शनशास्त्र
6बी.ए. (ऑनर्स) शिक्षा
7बी.ए. (ऑनर्स) भाषाविज्ञान
8बी.ए. (ऑनर्स) रूसी भाषा
9बी.ए. (ऑनर्स) चीनी भाषा
10बी.एससी. (ऑनर्स) कम्युनिटी साइंस
11बी.एससी. (ऑनर्स) सांख्यिकी
12बी.एससी. (ऑनर्स) भूगोल
13बी.वोक. (प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी)
14बी.वोक. (पॉलीमर एंड कोटिंग टेक्नोलॉजी)
15बी.वोक. (फैशन डिजाइन एंड गारमेंट टेक्नोलॉजी)

Also Read: DU Admission SRCC Cut Off: CUET UG के कितने मार्क्स पर मिलेगा डीयू के बेस्ट कॉलेज में एडमिशन, यहां देखें रैंकिंग

Also Read: BHU Admission 2025: CUET UG में कितने मार्क्स पर मिलेगा बीएचयू में एडमिशन, देखें BA BSc BCom के लिए कटऑफ

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel