Admission Alert 2025 : भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत स्थापित फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एफडीडीआई) में फुटवियर एवं लेदर प्रोडक्ट डिजाइन, फैशन डिजाइन समेत इस कार्यक्षेत्र से संबधित कई विषयों के बैचलर प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. इन कोर्सेज में प्रवेश के लिए एफडीडीआई की ओर से अखिल भारतीय स्तर पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है. एफडीडीआई के देश भर में कुल 12 कैंपस हैं. ये कैंपस नोएडा, कोलकाता, रोहतक,फुरसतगंज (रायबरेली), चेन्नई, जोधपुर, छिंदवाड़ा, गुना, अंकलेश्वर (सूरत), पटना, हैदराबाद, चंडीगढ़ में स्थित हैं. आप अगर इस संस्थान में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो एफडीडीआई के एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं.
कोर्स के बारे में जानें
एफडीडीआई ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के बीडेस प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आयोजित होनेवाले एंट्रेस टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह संस्थान फुटवियर डिजाइन एंड प्रोडक्शन/ लेदर, लाइफस्टाइल एवं प्रोडक्ट डिजाइन/ फैशन डिजाइन में चार वर्षीय बैचलर ऑफ डिजाइन (बीडेस) प्रोग्राम संचालित करता है. इसके अलावा यहां से चार वर्षीय (6 सेमेस्टर) बीबीए इन रिटेल एंड फैशन मर्चेंडाइजिंग की पढ़ाई भी कर सकते हैं. एफडीडीआई फुटवियर डिजाइन एंड प्रोडक्शन/ फैशन डिजाइन में दो वर्षीय मास्टर ऑफ डिजाइन (एमडेस) और रिटेल एवं फैशन मर्चेंडाइजिंग में एमबीए कोर्स भी संचालित करता है.कैंपस के अनुसार कोर्स की सीटों का विवरण संस्थान की वेबसाइट में उपलब्ध प्रॉस्पेक्टस से प्राप्त कर सकते हैं.
प्रवेश के लिए जरूरी योग्यता
किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय में बारहवीं पास अभ्यर्थी बीडेस एवं बीबीए प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाले एंट्रेंस में शामिल हो सकते हैं. एमडेस एवं एमबीए प्रोग्राम में किसी भी विषय में बैचलर डिग्री की योग्यता रखने वाले प्रवेश ले सकते हैं. इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास इंग्लिश बोलने और लिखने की दक्षता होनी चाहिए. योग्यता के बारे में और अधिक विस्तार से जानने के लिए प्रॉस्पेक्टस देखें.
इसे भी पढ़ें : Admission Alert 2025 : एमबीए समेत कई अन्य कोर्सेज में प्रवेश का मौका
एंट्रेंस से मिलेगा एडमिशन
सभी कोर्सेज में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को एफडीडीआई की ओर से आयोजित होने वाले ऑल इंडिया सिलेक्शन टेस्ट (एआईएसटी) 2025 में सफलता हासिल करना होगा. मेरिट के आधार पर छात्रों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जायेगा. सभी अभ्यर्थियों का एक पेपर बेस्ड टेस्ट लिया जायेगा, जिसका माध्यम अंग्रेजी/ हिंदी होगा. बीडेस/ बीबीए में प्रवेश के लिए 200 अंक का पेपर होगा, जिसमें कुल 126 प्रश्न होंगे. पेपर में चार सेक्शन होंगे, सेक्शन ए में एनालिटिकल एबिलिटी, बी में बिजनेस एप्टीट्यूड एवं डिजाइन एप्टीट्यूड, सी में जनरल अवेयरनेस एवं डी में कॉम्प्रिहेंशन व ग्रामर आदि पर केंद्रित प्रश्न होंगे. मास्टर प्रोग्राम के टेस्ट पैटर्न एवं पाठ्यक्रम के बारे में जानने के लिए इंस्टीट्यूट की वेबसाइट से प्रॉस्पेक्टस डाउनलोड कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : GAT B 2025 : जीएटी-बी 2025 से बनाएं बायोटेक्नोलॉजी में उच्च शिक्षा की राह
ऐसे करें आवेदन
एफडीडीआई की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 20 अप्रैल, 2025
एंट्रेंस की तिथि : 11 मई, 2025
शहर, जहां होगा एंट्रेंस : पटना, रांची, कोलकाता, जमशेदपुर, दिल्ली समेत देश के 36 शहरों में एंट्रेंस टेस्ट सेंटर होंगे.