33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GAT B 2025 : जीएटी-बी 2025 से बनाएं बायोटेक्नोलॉजी में उच्च शिक्षा की राह

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हानेवाले ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट- बायोटेक्नोलॉजी (जीएटी-बी) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है...

GAT B 2025 : ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट- बायोटेक्नोलॉजी (जीएटी-बी) 2025 अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होनेवाली एक प्रवेश परीक्षा है, जो भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी (डीबीटी) समर्थित बायोटेक्नोलॉजी व संबद्ध विषयों के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में दाखिले की राह बनाती है.

कोर्स जिनमें मिलेगा प्रवेश

जीएटी-बी 2025 क्वालीफाई करनेवाले उम्मीदवार डीबीटी समर्थित पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम, जैसे एमएससी बायोटेक्नोलॉजी एवं संबंधित क्षेत्र, एमएससी एग्रीकल्चरल बायोटेक्नोलॉजी, एमटेक बायोटेक्नोलॉजी एवं एमवीएससी एनिमल बायोटेक्नोलॉजी प्रोग्राम में प्रवेश हासिल कर सकेंगे. जीएटी-बी 2025 स्कोर केवल शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के दौरान उपरोक्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए मान्य होगा.

प्रवेश देने वाले प्रमुख संस्थान

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वनस्थली विद्यापीठ राजस्थान, बेरहामपुर विश्वविद्यालय ओडिशा, जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय, राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय, आईआईटी इंदौर, एनआईटी दुर्गापुर, दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिहार समेत देश के कई प्रतिष्ठित संस्थान जीएटी-बी 2025 के स्कोर को बायोटेक्नोलॉजी के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में प्रवेश के लिए स्वीकार करेंगे.

आप दे सकते हैं टेस्ट

केवल भारतीय नागरिक ही जीएटी-बी 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं. भाग लेने वाले संस्थान/विश्वविद्यालय के न्यूनतम पात्रता मानदंड (परिशिष्ट-II) को पूरा करने वाले उम्मीदवार जीएटी-बी 2025 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. उम्मीदवारों को भाग लेने वाले संस्थान/विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पात्रता मानदंड को सत्यापित करने की सलाह दी गयी है. एमएससी बायोटेक्नोलॉजी के लिए फिजिकल साइंस (फिजिक्स, केमिस्ट्री या समकक्ष)/बायोलॉजिकल ( बॉटनी, जूलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, माइक्रोबॉयोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी या समकक्ष) में योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. कोर्स के अनुसार निर्धारित योग्यता का विवरण आप ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट-बायोटेक्नोलॉजी की वेबसाइट में उपलब्ध इंफॉर्मेशन बुलेटिन से प्राप्त कर सकते हैं.

टेस्ट पैटर्न के बारे में जानें

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट-बायोटेक्नोलॉजी (जीएटी-बी) 2025 का आयोजन 20 अप्रैल, 2025 को किया जायेगा. यह एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट है, जिसकी अवधि तीन घंटे होगी. टेस्ट में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रश्न पत्र सिर्फ अंग्रेजी भाषा में होगा. कुल 240 अंक के इस टेस्ट में दो सेक्शन होंगे. सेक्शन ए में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स एवं बायोलॉजी विषयों पर केंद्रित बारहवीं स्तर के 60 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा. सेक्शन बी में बायोलॉजी, लाइफ साइंस, बायोटेक्नोलॉजी एवं संबंधित विषय पर केंद्रित ग्रेजुएशन स्तर के 100 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे और प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा, जिनमें से कम से कम 60 प्रश्न हल करना अनिवार्य होगा. विस्तार से जानने के लिए इंफॉर्मेशन बुलेटिन देखें.

ऐसे करें आवेदन

एनटीए डीबीटी की वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/DBT/ से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना है.
अंतिम तिथि : 3 मार्च, 2025, शाम 5 बजे से पहले तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
विवरण देखें : https://exams.nta.ac.in/DBT/images/information-bulletin-gat-b-2025-final.pdf

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें