21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना के इस कॉलेज के शिक्षकों ने रचा इतिहास! दुनिया के 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की लिस्ट में हुए शामिल

IIT Patna: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) पटना के 21 प्रोफेसर स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय व एल्सेवियर द्वारा जारी 2025 की 'विश्व के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों' की सूची में सम्मिलित हुए हैं. इससे पहले भी IIT Patna के शिक्षक इस लिस्ट में शामिल हुए हैं. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के 2021 की लिस्ट में IIT पटना के 13 प्रोफेसर शामिल थे.

IIT Patna: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) पटना के 21 प्रोफेसर स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय व एल्सेवियर द्वारा जारी 2025 की ‘विश्व के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों’ की सूची में सम्मिलित हुए हैं. इन शिक्षकों के लिए खुशी की बात तो है ही. साथ ही यहां पढ़ने वाले छात्रों, संस्थान और पूरे बिहार के लिए यह गौरव का पल है. 

दरअसल, स्टैनफॉर्ड विश्वविद्यालय, कैलिफॉर्निया और एल्सेवियर ने यह लिस्ट जारी की है. यह लिस्ट विज्ञान के अनुसंधान प्रकाशन, साइटेशन, एच इंडेक्स, सह लेखक समायोजन और बिब्लियोमेट्रिक जैसे मानकों पर आधारित है. 

इन 21 प्रोफेसर का नाम है लिस्ट में 

  • प्रो. टीएन सिंह: पृथ्वी विज्ञान एवं सिविल इंजीनियरिंग
  • प्रो. अवलेन्द्र कुमार ठाकुर: भौतिकी
  • डॉ. रिचा चौधरी: मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान
  • डॉ. प्रतिभामय सी दास: गणित
  • डॉ. सुरजीत कुमार पाल: मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • डॉ. श्रीपर्णा साहा: कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग
  • प्रो. नवीन कुमार निश्चल: भौतिकी
  • डॉ. मनोरंजन कर: भौतिकी
  • डॉ. उदित सतीजा: विद्युत इंजीनियरिंग
  • डॉ. रंजन कुमार बेहरा: विद्युत इंजीनियरिंग
  • प्रो. कराली पात्रा: मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • डॉ. अनुप कुमार केशरी: धातुकर्म एवं सामग्री इंजीनियरिंग
  • प्रो. मनबेंद्र पाठक: मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • डॉ. ऋषि राज: मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • डॉ. सुधीर विष्णु जयाराम कुमार: विद्युत इंजीनियरिंग
  • डॉ. सौम्य जे राय: भौतिकी
  • डॉ. देबजित शर्मा: रसायन विज्ञान
  • डॉ. दया सागर गुप्ता: विद्युत इंजीनियरिंग
  • डॉ. अनिर्बन भट्टाचार्य: मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • डॉ. महेशकुमार एच कोलेकर: विद्युत इंजीनियरिंग
  • डॉ. आसिफ इकबाल: कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग

2023 में 14 प्रोफेसर शामिल हुए थे इस लिस्ट में

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी IIT Patna के शिक्षक इस लिस्ट में शामिल हुए हैं. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के 2021 की लिस्ट में IIT पटना के 13 प्रोफेसर शामिल थे. वहीं, 2022 में 12 तथा 2023 में 14 प्रोफेसर शामिल थे. वहीं इस बार इस लिस्ट में 21 प्रोफेसर का नाम शामिल है. 

यह भी पढ़ें- पटना का एक ऐसा कॉलेज जो देता है IIT को भी टक्कर, Google Microsoft में प्लेसमेंट

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel