धनबाद और गोमो होकर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, अप ग्रैंड कॉर्ड सेक्शन पर 9 तक ट्रैफिक और पावर ब्लॉक

धनबाद और गोमो के रास्ते चलेंगी स्पेशल ट्रेनें.
Indian Railways News भारतीय रेलवे ने धनबाद और गोमो होकर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. अप ग्रैंड कॉर्ड सेक्शन पर 9 तक ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया गया है, जिसकी वजह से कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. 8 दिसंबर को ट्रेन संख्या 03009 हावड़ा-नयी दिल्ली स्पेशल हावड़ा स्टेशन से रात 11 बजे खुलेगी. धनबाद स्टेशन में दूसरे दिन सुबह 4:15 बजे पहुंचेगी. 10 दिसंबर की सुबह 4:30 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी.
Table of Contents
Indian Railways News: फ्लाइटें रद्द होने के बाद लोग अब ट्रेनों का सहारा ले रहे हैं. यही कारण है कि लंबी दूरी वाली ट्रेनों में सीट मिलना मुश्किल हो गया है. तत्काल टिकट बुकिंग शुरू होते ही कुछ सेकेंड में सीटें फुल हो जा रही हैं. इधर, लोगों की राहत के लिए रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं, जिसकी बुकिंग शुरू हो गयी है.
हावड़ा-नयी दिल्ली स्पेशल आज से चलेगी
हावड़ा-नयी दिल्ली-हावड़ा स्पेशल धनबाद स्टेशन होकर चलेगी. 8 दिसंबर को ट्रेन संख्या 03009 हावड़ा-नयी दिल्ली स्पेशल हावड़ा स्टेशन से रात 11 बजे खुलेगी. धनबाद स्टेशन में दूसरे दिन सुबह 4:15 बजे पहुंचेगी. 10 दिसंबर की सुबह 4:30 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी. 10 दिसंबर को 03010 नयी दिल्ली-हावड़ा स्पेशल नयी दिल्ली से सुबह 7:30 बजे प्रस्थान करेगी. दूसरे दूसरे दिन दोपहर 1:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी.
नयी दिल्ली-हावड़ा स्पेशल ट्रेन का टाइम-टेबल और रूट
धनबाद स्टेशन होकर नयी दिल्ली-हावड़ा स्पेशल चलेगी. ट्रेन 04462 नयी दिल्ली-हावड़ा स्पेशल ट्रेन रविवार को नयी दिल्ली के लिए रवाना हुई. 9 दिसंबर को ट्रेन 04461 हावड़ा-नयी दिल्ली स्पेशल प्रस्थान करेगी. इसमें 3 टियर और इकोनॉमी कोच होंगे. यह ट्रेन गाजियाबाद, अलीगढ़, टुंडला, इटावा, गोविंदपुरी, प्रयागराज, जंघई, वाराणसी, डीडीयू, भभुआ रोड, साासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, कोडरमा, पारसनाथ, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्धमान और बैंडेल स्टेशन पर ठहराव होगा.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Indian Railways News: पुरी-दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन आज पुरी से चलेगी
गोमो स्टेशन होकर पुरी-दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल चलेगी. 8 दिसंबर को ट्रेन 06403 पुरी-दिल्ली स्पेशल प्रस्थान करेगी. 9 दिसंबर को ट्रेन 08404 दिल्ली-भुवनेशन स्पेशल चलेगी. ट्रेन में 2 टियर, 3 टियर, स्लीपर और जनरल कोच होंगे. ट्रेन खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक, जाजपुर, केंदुझर रोड, भद्रक, बालेश्वर, जलेश्वर, हिजली, मेदिनीपुर, विष्णुपुर, बांकुड़ा, आद्रा, गोमो, पारसनाथ, कोडरमा, गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, डीडीयू, मिर्जापुर, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, टुंडला और अलीगढ़ स्टेशन पर ठहराव होगा.
6 दिसंबर को सियालदह से मुंबई के लिए चली सियालदह-एलटीटी स्पेशल ट्रेन
धनबाद स्टेशन होकर सियालदह-एलटीटी-सियालदह स्पेशल चल रही है. 6 दिसंबर को सियालदह से एलटीटी के लिए ट्रेन चली थी. 9 दिसंबर को 03128 एलटीटी-सियालदह स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह एलटीटी से सुबह 6:30 बजे प्रस्थान करेगी. दूसरे दिन दोपहर 12:05 बजे धनबाद पहुंचेगी. शाम 7:30 बजे सियालदह पहुंच जायेगी.
हावड़ा-जोधपुर स्पेशल ट्रेन 9 को हावड़ा स्टेशन से चलेगी
धनबाद स्टेशन होकर हावड़ा-जोधपुर स्पेशल चलेगी. रेलवे की ओर से इसके टिकटों की बुकिंग चल रही है. 9 दिसंबर को ट्रेन 04808 हावड़ा-जोधपुर स्पेशल हावड़ा स्टेशन से रात 11 बजे प्रस्थान करेगी. धनबाद स्टेशन में सुबह 4:20 बजे पहुंचेगी. 11 दिसंबर को 11:50 बजे जोधपुर पहुंचेगी.
आसनसोल-गया मेमू ट्रेन 40 मिनट विलंब से चलेगी
अप ग्रैंड कॉर्ड सेक्शन पर 9 दिसंबर तक ट्रैफिक और पावर ब्लॉक
ट्रैक के रख-रखाव कार्य के लिए सीतारामपुर और प्रधानखांटा स्टेशन के बीच में अप ग्रैंड कॉर्ड सेक्शन पर 9 दिसंबर तक ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया गया है. इसकी वजह से ट्रेन संख्या 13545 आसनसोल-गया मेमू ट्रेन को 40 मिनट देर से रीशेड्यूल किया गया है.
इसे भी पढ़ें
Indian Railway: फॉग से निपटने सारे जतन फेल! 52 ट्रेनें रद्द, 45 लाख यात्रियों की यात्रा पर संकट
Train Accident : झारखंड में दो मालगाड़ी आपस में टकराई, 10 ट्रेनों को किया गया रद्द
Train Accident: मनोहरपुर स्टेशन पर रेल हादसा, डीजल इंजन ने 5 डिब्बों को मारी टक्कर
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Mithilesh Jha
मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




