ePaper

तड़ीपार ढिल्लन सिंह देवघर से अरेस्ट, छापेमारी कर पुलिस ने घर से दबोचा, बिहार के लखीसराय में दर्ज हैं हत्या के दो मामले

25 Apr, 2024 4:19 pm
विज्ञापन
गिरफ्तारी की जानकारी देते पुलिस पदाधिकारी

गिरफ्तारी की जानकारी देते पुलिस पदाधिकारी

झारखंड की देवघर पुलिस ने तड़ीपार ढिल्लन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की और उसे घर से दबोच लिया. बिहार के लखीसराय में उसके खिलाफ हत्या के दो मामले दर्ज हैं.

विज्ञापन

देवघर, आशीष कुंदन: झारखंड की देवघर पुलिस ने तड़ीपार बृजनंदन सिंह उर्फ ढिल्लन सिंह को गिरफ्तार कर लिया. वह लंबे समय से फरार चल रहा था. जिला बदर करने के बाद भी वह देवघर जिले के विलियम्स टाउन कृष्णापुरी स्थित अपने घर में छिपकर रह रहा था. गुप्त सूचना पर पुलिस ने एक्शन लिया और उसे उसके घर से अरेस्ट कर लिया. बताया जा रहा है कि वह पिछले कई वर्षों से जमीन का कारोबार कर रहा था और पुलिस की पकड़ से दूर था. इसके खिलाफ बिहार में हत्या के दो मामले दर्ज हैं.

पुलिस ने घर पर छापेमारी कर किया गिरफ्तार
गुप्त सूचना पर पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया. कई महीनों से वह फरार चल रहा था. पुलिस के मुताबिक शहर के कुंडा एवं अन्य इलाकों में ढिल्लन सिंह कई वर्षों से अवैध तरीके से जमीन कारोबार कर रहा था. जमीन की अवैध खरीद-बिक्री के अलावा उसके खिलाफ कई अन्य संगीन मामले भी दर्ज हैं.

बिहार में हत्या के दो मामले दर्ज
बिहार के लखीसराय में ढिल्लन सिंह के पर हत्या के दो मामले चल रहे हैं. देवघर से करीब डेढ़ साल पहले ढिल्लन को जिला बदर किया गया था. बावजूद इसके 19 फरवरी को वह छिपकर पुत्री की शादी में देवघर पहुंच गया था. गुप्त सूचना पर पुलिस विवाह भवन बंपास टाउन स्थित विवाह भवन में छापेमारी करने गयी थी तो हो-हंगामा हो गया था और चकमा देकर ढिल्लन भाग गया था. उस घटना को लेकर भी देवघर नगर थाने में ढिल्लन सहित अन्य के खिलाफ तीन प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

फरवरी में ढिल्लन पर दर्ज हुए थे तीन मामले
शहर के बंपास टाउन इलाके में स्थित एक विवाह भवन में 19 फरवरी 2024 की रात को पुत्री के शादी समारोह में देवघर पुलिस-प्रशासन द्वारा जिला बदर किये गये आरोपी के पहुंचने की सूचना पर की गयी छापेमारी के दौरान हुए हो-हंगामे को लेकर नगर थाने में अलग-अलग तीन प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पहला मामला एसडीपीओ ऋत्विक श्रीवास्तव की शिकायत पर दर्ज किया गया था, जिसमें जिला बदर आरोपी नगर थाना क्षेत्र के बेलाबगान दुर्गाबाड़ी निवासी बृजनंदन सिंह उर्फ ढिल्लन सिंह को आरोपी बनाया गया है. इस मामले में आरोपी पर आदेश उल्लंघन करते हुए शादी समारोह में देखे जाने का आरोप है. मामले की सूचना पर पुलिस छापेमारी के लिए पहुंची तो सूचना सही पाया गया, समारोह में पहुंचे अज्ञात लोगों द्वारा हो हल्ला किया गया, जिससे भीड़ व अंधेरे का लाभ उठाकर आरोपी के भागने का जिक्र है. आरोपी पर बिना अनुमति के जिले में आकर समारोह में शामिल होना व आदेश उल्लंघन का आरोप है.

सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप
इसी मामले में दूसरी प्राथमिकी एसआई प्रवीण कुमार ने नगर थाने में दर्ज करायी थी, जिसमें आरोपियों पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाते हुए पुलिस टीम पर धक्का-मुक्की कराने का आरोप है. इस मामले में जिला बदर आरोपी बृजनंदन सिंह उर्फ ढिल्लन सिंह सहित जिला परिषद अध्यक्ष टनटन सिंह के अलावा सरकारी अंगरक्षक पुलिसकर्मी, अन्य कई नामजद व अज्ञात चार दर्जन लोगों को आरोपी बनाया गया है.

जिला बदर आरोपी को संरक्षण देने का आरोप
इसी से जुड़ा तीसरा मामला एसआई अनुप कुमार की शिकायत पर जिला बदर ढिल्लन सिंह सहित उनके पुत्रों, बंपास टाउन स्थित एक विवाह भवन के मैनेजर व जैन मंदिर रोड स्थित एक होटल मैनेजर व अन्य को आरोपी बनाते हुए दर्ज कराया गया था. आरोपियों पर बिना आदेश के विवाह भवन व होटल में आकर संरक्षण लेने और होटल सहित विवाह भवन के मैनेजर के अलावा ढिल्लन के पुत्रों पर अवैध तरीके से जिला बदर आरोपी को संरक्षण देने का आरोप है.

ALSO READ: झारखंड-बिहार की संयुक्त उत्पाद टीम पर देवघर में हमला, पांच घायल

विज्ञापन
Guru Swarup Mishra

लेखक के बारे में

By Guru Swarup Mishra

मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें