अश्रुपूर्ण नेत्रों से मां शारदे को दी गयी विदाई

मधुपुर में दूसरे दिन भी मां सरस्वती की मूर्ति का किया गया विसर्जन
मधुपुर. रविवार को विभिन्न शिक्षण संस्थानों व स्कूलों के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन नम आंखों से किया गया. विसर्जन को लेकर पुलिस प्रशासन विशेष सतर्क थी. विसर्जन में किसी प्रकार का हंगामा न हो और विधि व्यवस्था बना रहे इसके लिए दंडाधिकारी व पुलिस टीम लगातार गश्त कर रही थी. बताया जाता है कि रेलवे न्यू कॉलोनी पूजा समिति के सदस्यों ने मां की प्रतिमा को गाजे-बाजे के साथ अबीर-गुलाल लगा कर जुलूस निकाला. इसे अलावा पुलपार पूजा समिति समेत शिक्षण संस्थान में भी शांतिपूर्ण रूप से विद्यादानी को विदाई नम आंखों से दी गयी. मां शारदे के जयकारे से पूरा शहर गुंजायमान रहा. बताया जाता है कि विसर्जन से पूर्व स्टेशन रोड, गांधी चौक, हटिया रोड, पंचमंदिर रोड, कॉलेज रोड, थाना मोड, राजबाड़ी रोड, एसआर डालमिया रोड आदि जगहों पर प्रतिमा के साथ जुलूस निकालकर लोगों ने नम आंखों से पंचमंदिर के झील तालाब में विसर्जन किया. हाइलार्ट्स : दूसरे दिन भी मां सरस्वती की मूर्ति का किया गया विसर्जन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




