Deoghar News : बछड़ा को बचाने में 30 फीट नीचे खेत में पलटी कार, पांच लोग घायल

सत्संग-भिरखीबाद मुख्य पथ पर श्रद्धालुओं से भरी एक कार सड़क पर अनियंत्रित होकर करीब 30 फीट नीचे खेत में जा गिरी. इस घटना में दो बच्चों समेत पांच लोग घायल हो गये.
वरीय संवाददाता, देवघर : देवीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सत्संग-भिरखीबाद मुख्य पथ पर शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया. रांची से बाबाधाम पूजा करने आ रहे श्रद्धालुओं से भरी एक कार सड़क पर अनियंत्रित होकर करीब 30 फीट नीचे खेत में जा गिरी. इस घटना में दो बच्चों समेत पांच लोग घायल हो गये. यह हादसा देवीपुर थानांतर्गत काशीडीह मोड़ के पास हुआ. सुबह करीब 8:00 बजे रांची से बाबाधाम पूजा करने आ रहे श्रद्धालुओं की कार जैसे ही काशीडीह मोड़ के पास पहुंची, तभी एक बछड़ा अचानक सड़क पर दौड़ पड़ा. बछड़े को बचाने के लिए चालक ने कार को मोड़ा, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया और कार पलटते हुए सड़क से करीब 30 फीट नीचे खेत में जा गिरी. दुर्घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. संयोगवश खेत की मिट्टी गीली होने के कारण कार सवारों को गंभीर चोट नहीं आयी और सभी को हल्की चोटें लगीं. हादसे में कार सवार दो बच्चे समेत कुल पांच लोग घायल हो गये. घायलों में रांची के हेहल निवासी राजेंद्र प्रसाद (55 वर्ष), सुशांत कुमार (38 वर्ष), रितु गुप्ता (34 वर्ष), सोनिका कुमारी (7 वर्ष) व सोनिक कुमार (10 वर्ष) शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते ही देवीपुर थाना प्रभारी संदीप कृष्णा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी. इसके बाद एंबुलेंस के पायलट आकाश कुमार व इएमटी अनोज कुमार ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यदि खेत की जमीन गीली नहीं होती, तो हादसा और भी गंभीर हो सकता था. घटना के बाद पुलिस ने क्रेन मंगवाया व दुर्घटनाग्रस्त कार को सड़क से हटाने की कार्रवाई की. हाइलाइट्स बछड़ा के अचानक सड़क पर आने से कार चालक का बिगड़ा संतुलन खेत की गीली मिट्टी बनी श्रद्धालुओं की रक्षक दो बच्चों समेत पांच घायलों की हालत खतरे से बाहर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




