ePaper

Deoghar news : क्रूड ऑयल चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, पांच संदिग्ध गिरफ्तार

3 Dec, 2025 6:51 pm
विज्ञापन
Deoghar news : क्रूड ऑयल चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, पांच संदिग्ध गिरफ्तार

देवघर पुलिस ने जसीडीह थाना क्षेत्र में सक्रिय अंतरराज्यीय क्रूड ऑयल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह की हल्दिया-बरौनी पाइपलाइन से क्रूड ऑयल चोरी की तैयारी में था.

विज्ञापन

वरीय संवाददाता, देवघर . देवघर पुलिस ने जसीडीह थाना क्षेत्र में सक्रिय अंतरराज्यीय क्रूड ऑयल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस को मिली गुप्त सूचना के अनुसार गिरोह के सदस्य बड़े पैमाने पर क्रूड ऑयल चोरी की तैयारी में जुटे थे. मामले की जानकारी देवघर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि एसपी के निर्देश पर त्वरित छापेमारी दल गठित कर जसीडीह बाजार स्थित मयंक होटल से गुजरात, उत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल के पांच संदिग्धों को धर दबोचा गया.

गहन पूछताछ में उनकी निशानदेही पर ग्राम बंधा केंदुआ के जंगल में छिपाये गये उपकरण जब्त किये गये हैं, जिससे हल्दिया-बरौनी पाइपलाइन से चोरी करने की इनकी योजना का पता चला है, साथ ही आरोपितों के मोबाइल में वीडियो मिले है, जिसमें रेकी के लिए कई लोकेशन की वीडियोग्राफी की हुई मिली है. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि आरोपितों ने खुद को नल-जल योजना से जुड़ा कर्मचारी बताकर कई गांवों में ग्रामीणों से क्रूड ऑयल पाइपलाइन वाले इलाके की जानकारी ली थी, छापेमारी दल में जसीडीह थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर दीपक कुमार, एसआइ अमर कुमार, एएसआइ अभय कुमार व कौशलेंद्र कुमार सहित हवलदार ज्योतिष सोरेन व आरक्षी मनोज दास शामिल थे.

इस मामले में जसीडीह थाना की पुलिस ने थाना कांड संख्या 350/2025 अंकित किया है, जिसमें धारा 61(2)/62/111(2)/303(2) बीएनएस-2023, सेक्शन 15(2)/15(4) पेट्रोलियम एंड मिनरल पाइपलाइन एक्ट 2011, सेक्शन 3/4 एक्सप्लोसिव सब्सटांस एक्ट 1908 व सेवन (7) इसी एक्ट जोड़ा गया है. उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई देवघर में क्रूड ऑयल चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण है, जहां पूर्व में भी ऐसे गिरोह सक्रिय पाये गये. पुलिस ने पूछताछ में गिरोह के अन्य सदस्यों व क्रूड ऑयल चोरी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना जतायी है. स्थानीय स्तर पर सुरक्षा मजबूत करने का निर्देश जारी किया गया है. प्रेस वार्ता में थाना प्रभारी दीपक कुमार व एएसआइ रामानुज सिंह भी मौजूद थे.

ये सभी किये गये हैं गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्तों में अहमदाबाद गुजरात का समीर पांडेय (45 वर्ष ), गोंडा यूपी का पीर अली खान (40), इटावा यूपी का आदेश कुमार (42 वर्ष ), हमीरपुर यूपी का रोहित अनुरागी (29 वर्ष ) व पूर्वी मेदिनीपुर पश्चिम बंगाल का मुकुंद बेरा (34 वर्ष ) शामिल है.

इनसे किया गया जब्त

गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने ओप्पो, नोकिया, वीवो व सैमसंग के कई मल्टीमीडिया व की-पैड मोबाइल फोन जब्त किये, जिनमें पाइपलाइन माइलस्टोन की वीडियोग्राफी सुरक्षित पायी गयी, साथ ही अभियुक्तों के इशारे पर झाड़ी में छिपे हरे रंग की प्लास्टिक सेक्शन पाइप (15 फीट ), लकड़ी का बेटयुक्त कुदाल, दो रिंच, लोहे का स्टेक, टी, छेनी व सिकड़ बरामद किया है. इन उपकरणों की मदद से पाइपलाइन काटकर क्रूड ऑयल चोरी की योजना थी.

समीर पूर्व में भी जा चुका है जेल

क्रूड ऑयल चोरी करने के आरोप में अहमदाबाद निवासी समीर पांडेय पूर्व में जेल की हवा खा चुका है. फिलहाल ये गिरोह रेकी कर चुका था, जल्द ही बंगाल से टैंकर व टीम के आते ही पाइपलाइन से तेल निकालने का काम शुरू करने की योजना थी. वहीं पता चला कि आरोपितों ने जेनरेटर के लिए कई जगह से कई प्रतिष्ठानों से कोटेशन भी लिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
AJAY KUMAR YADAV

लेखक के बारे में

By AJAY KUMAR YADAV

AJAY KUMAR YADAV is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें