ePaper

Watch: PBKS के खिलाड़ी ने इस लीग में मचाया धमाल, 9 बॉल में बदला मैच का रुख, जबड़े से निकाली जीत

3 Jan, 2026 9:10 am
विज्ञापन
Brisbane Heat vs Melbourne Stars in BBL

ब्रिसबेन हीट ने जीता मैच, फोटो- सोशल मीडिया/ @BBL

Xavier Bartlett and Max Bryant Partnership: गाबा में खेले गए बिग बैश लीग के 20वें मुकाबले में ब्रिसबेन हीट ने मेलबर्न स्टार्स को 4 विकेट से हरा दिया. एक समय हार की कगार पर खड़ी ब्रिसबेन की टीम को जेवियर बार्टलेट और मैक्स ब्रायंट की शानदार बल्लेबाजी ने यादगार जीत दिलाई.

विज्ञापन

Xavier Bartlett and Max Bryant Partnership: बिग बैश लीग (BBL) में रोमांच अपने चरम पर है और 2 जनवरी को ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेले गए 20वें मुकाबले ने फैंस को यादगार लम्हा दे दिया. ब्रिसबेन हीट और मेलबर्न स्टार्स (Brisbane Heat vs Melbourne Stars) के बीच यह मैच आखिरी ओवर तक गया जहां एक समय ब्रिसबेन की हार लगभग तय मानी जा रही थी. लेकिन 8वें नंबर पर उतरे जेवियर बार्टलेट (Xavier Bartlett) और मैक्स ब्रायंट (Max Bryant) ने हालात पलट दिए. खास बात यह रही कि गेंदबाजी के लिए पहचाने जाने वाले बार्टलेट ने बल्ले से ऐसा कमाल किया कि मैच की कहानी ही बदल गई.

मेलबर्न स्टार्स की मजबूत शुरुआत

टॉस के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न स्टार्स की टीम ने 20 ओवर में 195 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. उनके बल्लेबाजों ने गाबा की तेज पिच का पूरा फायदा उठाया. पावरप्ले में तेजी से रन बने और मिडिल ओवरों में भी ब्रिसबेन के गेंदबाज दबाव नहीं बना सके. आखिरी ओवरों में आए बड़े शॉट्स ने स्कोर को चुनौतीपूर्ण बना दिया. 196 रनों का लक्ष्य बिग बैश जैसे टूर्नामेंट में भी आसान नहीं माना जाता और ब्रिसबेन के सामने कड़ी परीक्षा थी.

ब्रिसबेन की पारी और शुरुआती झटके

लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्रिसबेन हीट की शुरुआत ठीक रही लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. 16 ओवर तक टीम ने 133 रन बनाए थे और उसके 6 विकेट गिर चुके थे. यहां से जीत के लिए आखिरी 4 ओवर में करीब 60 से ज्यादा रन चाहिए थे. मैदान पर मौजूद दर्शकों और डगआउट में बैठे खिलाड़ी भी निराश नजर आ रहे थे. मेलबर्न स्टार्स की जीत लगभग तय मानी जा रही थी.

बार्टलेट और ब्रायंट की जोड़ी ने पलटा मैच

यहीं से कहानी ने नया मोड़ लिया. 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे जेवियर बार्टलेट ने मैक्स ब्रायंट का पूरा साथ दिया. दोनों ने बिना घबराए आक्रामक खेल दिखाया. 17वें ओवर में 16 रन बने. 18वें ओवर में 17 रन आए और 19वें ओवर में फिर 17 रन जोड़ दिए गए. सिर्फ 25 गेंदों में दोनों ने 66 रन ठोक दिए. मेलबर्न के गेंदबाजों पर दबाव साफ दिखने लगा और गाबा का माहौल पूरी तरह बदल गया.

आखिरी ओवर का रोमांच

आखिरी ओवर में ब्रिसबेन को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे. मेलबर्न की ओर से हारिस रऊफ गेंदबाजी कर रहे थे. पहली गेंद पर बार्टलेट ने सिंगल लिया. दूसरी गेंद पर ब्रायंट ने दो रन बनाए. इसके बाद तीसरी गेंद पर ब्रायंट ने शानदार छक्का जड़ा. चौथी गेंद पर चौका लगाते ही ब्रिसबेन हीट ने 2 गेंद पहले ही मुकाबला जीत लिया. इस पल के साथ ही स्टेडियम में जश्न का माहौल बन गया.

IPL कनेक्शन और आगे की उम्मीदें

मैक्स ब्रायंट ने 26 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाए जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वहीं जेवियर बार्टलेट ने सिर्फ 9 गेंदों में 21 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 233 से ज्यादा रहा. बार्टलेट आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं और उन्हें आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले 80 लाख रुपये में रिटेन किया गया है. इस पारी ने दिखा दिया कि वह सिर्फ गेंद से ही नहीं बल्कि जरूरत पड़ने पर बल्ले से भी मैच जिता सकते हैं. ब्रिसबेन हीट की यह जीत बिग बैश लीग के सबसे यादगार मुकाबलों में गिनी जाएगी.

ये भी पढ़ें-

IPL 2026: मुस्ताफिजुर रहमान पर विवाद, भारत-बांग्लादेश क्रिकेट रिश्तों पर BCB अध्यक्ष की दो टूक

T20 World Cup 2026: जिम्बाब्वे टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान, 7 साल बाद खिलाड़ी की वापसी

T20 World Cup 2026: साउथ अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान, इस सीनियर खिलाडी को बनाया कप्तान

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें