T20 World Cup 2026: न्यूजीलैंड को लगा तगड़ा झटका, यह गेंदबाज हुआ बाहर, इस खिलाड़ी की किस्मत खुली

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी
T20 World Cup 2026: वर्ल्ड कप शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी हैं, लेकिन उससे ठीक पहले न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है. कीवी टीम के स्टार तेज गेंदबाज एडम मिल्ने चोट लगने की वजह से पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि कर दी है. अब एडम मिल्ने की जगह टीम में 31 साल के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को शामिल किया गया है.
भारत और श्रीलंका में 7 फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) का संयुक्त रूप से आयोजन हो रहा है. लेकिन उससे पहले न्यूजीलैंड को एडम मिल्ने (Adam Milne) के रूप में झटका लगा है. बता दें कि मिल्ने इस टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा नहीं थे. वह साउथ अफ्रीका में SA20 टूर्नामेंट खेल रहे थे जहां उनको चोट लगी है.
SA20 लीग में टूटा मिल्ने का सपना
असल में एडम मिल्ने इस समय साउथ अफ्रीका में चल रही SA20 लीग में खेल रहे थे. वहां वो सनराइजर्स ईस्टर्न केप टीम का हिस्सा थे. रविवार को जब वो मैच के दौरान गेंदबाजी कर रहे थे, तभी उन्हें बाएं पैर की हैमस्ट्रिंग में तकलीफ महसूस हुई. इसके बाद जब उनका स्कैन और एक्स-रे किया गया तो पता चला कि चोट गंभीर है और उन्हें ठीक होने में समय लगेगा.
यही कारण है कि उन्हें वर्ल्ड कप टीम से अपना नाम वापस लेना पड़ा. मिल्ने ने इस टूर्नामेंट के लिए खुद को तैयार करने में बहुत मेहनत की थी, लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था.
काइल जैमीसन को मिली बड़ी जिम्मेदारी
एडम मिल्ने के बाहर होने के बाद अब सारी उम्मीदें काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) पर टिक गई हैं. अच्छी बात यह है कि जैमीसन को अलग से बुलाना नहीं पड़ा, क्योंकि वो पहले से ही भारत में मौजूद न्यूजीलैंड की टीम के साथ थे. उन्हें पहले ट्रैवलिंग रिजर्व यानी एक्स्ट्रा खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ रखा गया था, लेकिन अब उन्हें मैन टीम में शामिल कर लिया गया है.
न्यूजीलैंड के कोच रॉब वाल्टर ने भी जैमीसन पर भरोसा जताया है. उनका कहना है कि काइल एक बहुत ही काबिल गेंदबाज हैं और वो हमारे पेस बॉलिंग ग्रुप के अहम सदस्य हैं. उन्होंने भारत दौरे पर अच्छी शुरुआत भी की है.
कोच रॉब ने मिल्ने को लेकर दिया बयान
टीम के कोच रॉब वाल्टर इस घटना से काफी निराश दिखे. उन्होंने अपने बयान में कहा कि हम सभी एडम के लिए बहुत दुखी हैं. उन्होंने इस वर्ल्ड कप के लिए जी-तोड़ मेहनत की थी. SA20 लीग के पिछले आठ मैचों में वो अपने करियर के बेस्ट फॉर्म में नजर आ रहे थे. ऐसे समय में उनका चोटिल होना टीम के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. लेकिन खेल में ऐसा होता रहता है. अब हम बस यही उम्मीद कर रहे हैं कि वो जल्दी से ठीक होकर मैदान पर वापसी करें.
वर्ल्ड कप का शेड्यूल
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से हो रही है. न्यूजीलैंड की टीम अपना पहला वार्म-अप मैच 6 फरवरी को मुंबई में USA के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद उनका असली मुकाबला 8 फरवरी को चेन्नई में अफगानिस्तान के खिलाफ होगा. इसके बाद टीम को यूएई, साउथ अफ्रीका और कनाडा से भी भिड़ना है.
भारत सीरीज का हाल
फिलहाल न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर है और टी20 सीरीज खेल रही है. नागपुर में हुए पहले मैच में भारत ने उन्हें 48 रनों से हरा दिया था और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरा मैच शुक्रवार 23 जनवरी को खेला जाना है.
ये भी पढ़ें-
बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप का किया बहिष्कार, कहा- हम लड़ते रहेंगे
Video: सैमसन ने पलक झपकते ही लगाई एसी छलांग की दंग रह गए सभी, लपका चौंकाने वाला कैच
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




