ePaper

हम चाहते थे कि वे गिड़गिड़ाएं… IND vs SA मैच को लेकर अफ्रीकी कोच ने दिया विवादित बयान

26 Nov, 2025 1:34 pm
विज्ञापन
Shukri Conrad South African Coach Statement on IND vs SA 2nd Test

शुक्री कॉनराड ने IND vs SA मैच को लेकर दिया बड़ा बयान, फोटो- सोशल मीडिया

Shukri Conrad Controversial Statement: गुवाहाटी टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 229.4 ओवर तक फील्डिंग में रोके रखा और 548 रनों की विशाल बढ़त लेकर मैच पर मजबूत पकड़ बना ली. कोच शुक्री कॉनराड की योजना भारत को थकाने और आखिरी दिन पूरी तरह दबाव में लाने की रही. अब भारत को मैच बचाने के लिए कड़ी परीक्षा देनी होगी.

विज्ञापन

Shukri Conrad Controversial Statement: भारत और साउथ (IND vs SA) अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को जवाब देने पर मजबूर किया. मेहमान टीम के कोच शुक्री कॉनराड (Shukri Conrad) की इसी रणनीति के इर्दगिर्द उन्होंने गुवाहाटी टेस्ट के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी को तीसरे सत्र तक खींचा. मेजबान टीम को मैदान पर ज्यादा देर थकाने और लक्ष्य को हाथ से बाहर ले जाने की इस चाल ने मैच का रुख पूरी तरह उनके पक्ष में मोड दिया. 548 रनों की विशाल बढ़त ने भारत की जीत की उम्मीदों के दरवाजे लगभग बंद कर दिए. अब पांचवे दिन भारत के सामने सिर्फ संघर्ष करने की चुनौती बची है.

शुक्री कॉनराड की रणनीति

दक्षिण अफ्रीका के कोच शुक्री कॉनराड ने साफ किया कि उनकी टीम शुरुआत से ही भारत को लंबे समय तक फील्ड में रोकने का इरादा रखती थी. उनका कहना था कि वे चाहते थे कि भारतीय खिलाड़ी ज्यादा देर पैर पर खडे रहें ताकि आखिरी दिन उनका दबाव और थकान दोनों बढ़ जाए. कॉनराड ने बताया कि शाम के सत्र में विकेट पर पडती परछाइयां तेज गेंदबाजों को मदद देती हैं, इसलिए उन्होंने जल्दी घोषित करने की बजाय लंबी पारी खेलना बेहतर समझा.

साउथ अफ्रीका की रिकॉर्ड बढ़त

पहली पारी में 247/6 से उभरकर 489 तक पहुंचने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम ने इस टेस्ट में शुरुआत से ही दबदबा बनाया. इसके बाद उन्होंने भारत को सिर्फ 201 पर समेट दिया. फॉलोऑन का विकल्प होते हुए भी अफ्रीका ने खुद बल्लेबाजी चुनी और चौथे दिन देर तक भारतीय टीम को फील्डिंग कराई. 229.4 ओवर के लंबे परिश्रम के बाद भारतीय खिलाड़ी थके दिखाई दिए. दूसरी पारी में भी 260/5 पर पारी घोषित की और टीम इंडिया को 549 रन का बड़ा लक्ष्य दिया. अब भारत ने दूसरी पारी 27/2 से शुरू करनी है और अफ्रीका को सिर्फ आठ विकेट चाहिए.

पिच उम्मीद से बेहतर

कॉनराड का मानना है कि विकेट उम्मीद से ज्यादा अच्छी रही है, जिससे बल्लेबाजों को सहूलियत मिली. उन्होंने बताया कि वे पिच के और टूटने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन ऐसा नही हुआ. फिर भी उनकी नजर में जल्दी घोषणा बेअसर रहती. कोच ने कहा कि नतीजा कुछ भी निकले, टीम संतुष्ट रहेगी, लेकिन उनका लक्ष्य 2-0 से सीरीज जीत पक्की करना है.

गेंदबाजों ने निभाई अहम भूमिका 

दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्को यान्सन इस मैच में चमके और पहली पारी में 6/48 लेकर भारत की कमर तोड दी. कॉनराड को विश्वास है कि जैनसन के साथ स्पिनर भी आखिरी दिन भारत पर दबाव बनाएंगे. पिछले दो महीनों में अफ्रीकी स्पिनरों ने पाकिस्तान और भारत दौरों पर शानदार प्रदर्शन किया है. सेनुरन मुथुसामी पाकिस्तान में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे, जबकि साइमन हार्मर इस सीरीज में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल हैं.

स्पिनरों को मिला नया भरोसा

कॉनराड ने कहा कि कई सालों बाद दक्षिण अफ्रीका ने स्पिनरों पर भरोसा दिखाया है और यही बदलाव टीम के लिए सकारात्मक साबित हो रहा है. उन्होंने कहा कि इससे दक्षिण अफ्रीका के युवा स्पिनरों को भी उम्मीद मिलेगी कि अब उनके लिए भी अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह बनाना मुश्किल नही है. तेज गेंदबाजी के लिए मशहूर यह टीम अब संतुलित आक्रमण के साथ खेल रही है.

ये भी पढ़ें-

IND vs SA 2nd Test: भारत को जीत के लिए चमत्कार की जरुरत, साउथ अफ्रीका को चाहिए 8 विकेट

Fact Check: क्या गौतम गंभीर ने छोड़ा टीम इंडिया के हेड कोच का पद? जानें क्या है पूरा सच!

गुवाहाटी टेस्ट के बीच टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर अश्विन ने किया क्रिप्टिक पोस्ट, जानें क्या लिखा?

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें