ePaper

‘शायद रोहित शर्मा ने अपना आखिरी मैच खेल लिया’, सिडनी टेस्ट में न खेलने पर दिग्गजों के बयान से मची सनसनी 

3 Jan, 2025 10:47 am
विज्ञापन
Rohit Sharma

Indian captain Rohit Sharma walking out of last innings against Australia in 4th test at MCG

Rohit Sharma: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आखिरी टेसट मैच में नहीं खेलने का फैसला किया. उनके इस निर्णय पर सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, संजय मांजरेकर और मार्क टेलर ने अपने बयान दिए हैं. सुनील गावस्कर ने कहा कि शायद रोहित ने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल लिया है. Rohit Sharma probably played last test match.

विज्ञापन

Rohit Sharma: भारत के पूर्व क्रिकेटरों सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री का मानना है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट शायद रोहित शर्मा का आखिरी टेस्ट था. आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट से रोहित ने खुद को बाहर रखा है. 37 वर्षीय रोहित ने पांचवें टेस्ट में खुद को आराम देने का फैसला किया है. रोहित तीन टेस्ट की पांच पारियों में 31 रन ही बना सके. रोहित के लिए पिछले 10 मैच काफी निराशा भरे रहे हैं. वे बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले 15 पारियों में केवल 167 रन बना पाए थे. अंतिम मैच में भी वे केवल 12 रन स्कोर कर सके. आखिरी टेस्ट से पहले रोहित अभ्यास टेस्ट में भी हिस्सा नहीं ले रहे थे और अब आखिरी टेस्ट में उनका न खेलने से संन्यास की अटकलें भी तेज हो गई हैं. 

भारत अब 2027 के फाइनल की तैयारी में जुट गया है

गावस्कर ने पहले दिन के खेल के दौरान लंच ब्रेक में कहा,‘‘ इसके मायने हैं कि अगर भारत विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं करता है तो मेलबर्न टेस्ट रोहित का आखिरी टेस्ट होगा.’’ उन्होंने आगे कहा,‘‘ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के साथ शुरू होगा और चयनकर्ता ऐसे खिलाड़ी को चाहेंगे जो 2027 फाइनल खेल सके. भारत वहां पहुंचता है या नहीं, यह बाद की बात है लेकिन चयन समिति की यही सोच होगी.’’ उन्होंने कहा,‘‘हमने शायद रोहित शर्मा को आखिरी बार टेस्ट खेलते देख लिया.’’

India vs Australia: Rohit Sharma
India vs australia: rohit sharma

रोहित युवा नहीं है, एक दिन यह फैसला लेना ही था

पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा कि टॉस के समय जसप्रीत बुमराह ने कहा कि कप्तान ने बाहर रहने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि शुभमन गिल के खेलने से टीम मजबूत होगी. उन्होंने कहा,‘‘ यह होता है जब आपके रन नहीं बन रहे हो और मानसिक रूप से आप वहां नहीं हों. यह कप्तान का काफी साहसी फैसला है कि वह इस मैच में बाहर रहने को तैयार हुए.’’

भारत श्रृंखला में 1-2 से पीछे है और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने पास रखने के लिये उसे सिडनी टेस्ट हर हालत में जीतना है. अगर यहां टीम हारती है तो डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की सारी उम्मीदें खत्म हो जायेंगी. भारत को अगली टेस्ट श्रृंखला जून में इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है. शास्त्री ने कहा,‘‘ अगर घरेलू सत्र चालू होता तो वह आगे खेलने की सोच भी सकता था लेकिन मुझे लगता है कि रोहित इस टेस्ट के बाद घोषणा कर देंगे.’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘वह युवा नहीं है और ऐसा नहीं है कि भारत के पास युवाओं की कमी है. बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी टीम में आने की दहलीज पर हैं. कठिन फैसला है लेकिन सभी को एक दिन यह फैसला लेना है.’’

BGT: Rohit Sharma
Bgt: rohit sharma

संजय मांजरेकर ने बताया साहस भरा फैसला

पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने रोहित के फैसले की तारीफ करते हुए कहा,‘‘ एकदम रोहित शर्मा वाला फैसला. सही समय पर टीम के लिये सही फैसला लेना. लेकिन इस मसले को लेकर इतना रहस्य समझ में नहीं आया. टॉस के समय भी इस पर बात नहीं की गई.’’

मार्क टेलर ने कहा कोई खुद को आराम नहीं देता

आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने कहा कि एक कप्तान निर्णायक टेस्ट में बाहर रहने का फैसला नहीं करता और रोहित को खराब फॉर्म के कारण बाहर किया गया है. उन्होंने ‘ट्रिपल एम क्रिकेट’ पर कहा,‘‘ किसी टीम का कप्तान श्रृंखला के आखिरी टेस्ट के लिये खुद को आराम नहीं देता . निर्णायक टेस्ट में . इसमें कोई शक नहीं कि उसे बाहर किया गया है. वे सिर्फ बता नहीं रहे हैं. इसके मायने यह नहीं है कि वह हमेशा के लिये बाहर है. खराब फॉर्म में होने के कारण वह बाहर है और यह कोई अपराध नहीं है. यह पेशेवर खेल है.’’

Virat को मिला किस्मत का साथ, स्मिथ, पोटिंग और लेंगर मानने को तैयार नहीं, थर्ड अंपायर के निर्णय पर उठाया सवाल

Rohit Sharma ने जो आज किया है…, कप्तान की तारीफ में इरफान पठान ने कही दिल जीतने वाली बात

यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई से ली गई है.

विज्ञापन
Anant Narayan Shukla

लेखक के बारे में

By Anant Narayan Shukla

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें