ePaper

‘एक मिलीमीटर जमीन...’ पहलगाम हमले के बाद बोले सुनील गावस्कर, आतंकियों से पूछे तीखे सवाल

25 Apr, 2025 11:45 am
विज्ञापन
Sunil Gavaskar

Sunil Gavaskar statement on Pahalgam Terror Attack. Image: Social Media/X

Pahalgam Terror Attack: पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे जघन्य कृत्य बताया. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और आतंकियों से पूछा कि ऐसी हिंसा से आखिर उन्हें क्या हासिल होता है. मंगलवार को हुए इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. Sunil Gavaskar Statement on Pahalgam Incident.

विज्ञापन

Pahalgam Terror Attack: भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सुनील गावस्कर ने बृहस्पतिवार को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर गहरा दुख जताते हुए इस जघन्य कृत्य की कड़ी निंदा की. उन्होंने हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और सवाल उठाया कि ऐसे हिंसक हमलों से आतंकवादियों और उनके समर्थकों को आखिर क्या हासिल होता है. मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने एक बड़ा हमला किया, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई. मरने वालों में अधिकांश पर्यटक थे. यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में अब तक का सबसे भीषण हमला माना जा रहा है.

गावस्कर ने राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 के मुकाबले की शुरुआत से पहले ‘स्टार स्पोर्ट्स’ पर कहा, “मैं उन सभी परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. इसने हम सभी भारतीयों को प्रभावित किया है.” उन्होंने आगे कहा, “मैं इन अपराधियों, उनके समर्थकों और उन्हें संचालित करने वालों से यह पूछना चाहता हूं कि इस सारी लड़ाई से आखिर उन्हें क्या मिला? पिछले 78 वर्षों में एक मिलीमीटर जमीन भी हाथ से नहीं गई है. तो अगले 78,000 वर्षों तक भी कुछ नहीं बदलेगा. क्यों न हम शांति से रहें और अपने देश को मजबूत बनाएं? मेरी यही अपील है.” (Sunil Gavaskar Statement on Pahalgam Incident.)

इस हमले के विरोध में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी बुधवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर इसे “भयावह और कायरतापूर्ण” कृत्य करार दिया और इसकी तीव्र निंदा की. बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से भी पोस्ट करते हुए लिखा, “हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ एकजुटता में खड़े हैं. इस बर्बर हमले में जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके लिए हमारी प्रार्थनाएं हैं.”

इस दुखद घटना के बाद बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने भी एक कड़ा बयान जारी करते हुए हमले की निंदा की और पीड़ित परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त की. सैकिया ने बुधवार को अपने बयान में कहा, “क्रिकेट जगत इस भयावह और अमानवीय आतंकवादी हमले में निर्दोष लोगों की जान जाने से स्तब्ध और शोकग्रस्त है. बीसीसीआई की ओर से इस घिनौने और कायरतापूर्ण हमले की कड़ी शब्दों में निंदा करता हूं. हम पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थना करते हैं. इस दुख की घड़ी में हम उनके साथ खड़े हैं.”

BCCI का ICC को लेटर! भारत-पाक मैचों पर हुआ बड़ा फैसला, आतंकी हमले के बाद सामने आई अपडेट

यशस्वी का विकेट और हेजलवुड का रिएक्शन, भड़के जायसवाल ने सुना दी खरी खोटी, देखें वीडियो

अनुभवी 14 साल vs उम्र 14 वर्ष, वैभव सूर्यवंशी के दुस्साहस पर भुवनेश्वर का बदला, Video में देखिए रोमांचक भिड़ंत

विज्ञापन
Anant Narayan Shukla

लेखक के बारे में

By Anant Narayan Shukla

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें