ePaper

‘मैं लालची नहीं हूं’, हैरी ब्रूक ने मारा टोंट, तो पंत की हाजिरजवाबी ने लूटी महफिल, देखें वीडियो

6 Jul, 2025 8:37 am
विज्ञापन
Rishabh Pant celebrates fifty

Rishabh Pant celebrates fifty. Image: PTI

Rishabh Pant and Harry Brook Banter: ऋषभ पंत ने एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन तेज तर्रार पारी खेली और मैदान पर खूब रंग जमाया. बल्लेबाजी के दौरान इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने उन्हें रिकॉर्ड का हवाला देकर छेड़ा तो पंत ने मजेदार जवाब दिया. हाजिरजवाब पंत ने ऐसा जवाब दिया, जिस पर कमेंट्री बॉक्स में भी हंसी ठहाके लगने लगे.

विज्ञापन

Rishabh Pant and Harry Brook Banter: ऋषभ पंत मैदान पर चाहे जहां हों, दिलचस्प वाकये उनका पीछा करते रहते हैं. भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन उन्होंने तेज तर्रार पारी खेली, बल्ला फेंक-फेंककर रन बटोरे और स्टंप माइक तो उनका प्रिय है ही. एक तरफ शुभमन गिल और ऋषभ पंत की धमाकेदार बैटिंग जारी रही, तो दूसरी ओर मैदान पर इंग्लैंड के हैरी ब्रूक और पंत के बीच हल्के-फुल्के मजाक का भी मजा आया. एक दिलचस्प और हल्के-फुल्के अंदाज में हैरी ब्रूक ऋषभ पंत को उकसाने की कोशिश की. लेकिन हाजिरजवाबी में माहिर पंत ने तपाक से पंच मारा.  

मैच के चौथे दिन भारत की दूसरी पारी में तीन विकेट गिरने के बाद पंत बैटिंग करने आए. उन्होंने कप्तान शुभमन गिल के साथ तेजी से रन बनाने की ठानी. पंत मैदान के चारों ओर अपने ही अंदाज में रन बटोर रहे थे. इंग्लैंड के ऊपर रनों का अंबार खड़ा हो रहा था, तो फील्डर्स के हथियार स्लेजिंग का दूसरा रूप उकसावा हैरी ब्रूक का अस्त्र बना. पंत को ब्रूक ने चुटकी लेते हुए याद दिलाया कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड 55 गेंदों का है, वे चाहते थे पंत और तेजी से बल्लेबाजी करें और गलत करें. इस पर पंत मुस्कुराते हुए बोले, “मैं रिकॉर्ड का लालची नहीं हूं. अगर बन गया तो ठीक है, नहीं बना तो भी कोई बात नहीं.” पंत के इस रिप्लाई पर कमेंट्री बॉक्स में भी हंसी ठहाके लगने लगे.

पंत तो पंत ही ठहरे बल्ला फेंक हुए आउट

पंत ने अपने शब्दों को सच साबित करते हुए बिलकुल अपने अंदाज में बेखौफ बल्लेबाजी की, लेकिन रिकॉर्ड के लिए जबरदस्ती खेलने से बचे. उन्होंने सिर्फ 58 गेंदों में 65 रन की तेज तर्रार पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल थे. सबसे अहम बात ये रही कि उन्होंने शुभमन गिल के साथ 100 रन की साझेदारी की, जो इस सीरीज में लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे हैं. हालांकि पंत तो पंत ही ठहरे, शोएब बशीर को छक्का जड़ने के चक्कर में उन्होंने एक बार फिर बल्ला फेंक शॉट मारा और बाउंड्री पर लपके गए. हालांकि जाते-जाते वे अपना काम कर गए. 

जीत के करीब भारतीय टीम

शुभमन गिल 161 रनों की बदौलत भारत ने दूसरी पारी में 427 रन पर अपनी पारी घोषित की. पहली पारी में मिले 180 रन की लीड ने इंग्लैंड के सामने 608 रनों का लक्ष्य तय किया. इसके जवाब में चौथे दिन ही इंग्लैंड ने 72 रन पर तीन विकेट गंवा दिए हैं. अब भारत को जीत लिए पांचवें दिन 7 विकेट की दरकार है और उसके पास पूरा दिन बाकी है. 

इंग्लैंड कोच ने डाले हथियार, टीम इंडिया की चुनौती के आगे बैजबॉल की निकली हवा, बोले- इसकी उम्मीद नहीं थी

93 सालों में पहली बार, गांगुली या विराट नहीं शुभमन गिल के नेतृत्व में टीम इंडिया ने रचा इतिहास

शुभमन गिल की पारी से टूटे लारा और गावस्कर के रिकॉर्ड, एलन बॉर्डर की बराबरी कर रचा इतिहास

विज्ञापन
Anant Narayan Shukla

लेखक के बारे में

By Anant Narayan Shukla

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें