ePaper

Video: पिछली गलतियों से… IND vs AUS चौथे टी20 में ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले अक्षर पटेल ने दिया बड़ा बयान

7 Nov, 2025 1:45 pm
विज्ञापन
IND vs AUS 4th T20I: Axar Patel Player of the Match

चौथे टी20 में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच बने अक्षर पटेल

Axar patel Big Statement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के चौथे टी20 में अक्षर पटेल चमकते नजर आए. उन्होंने दबाव में नाबाद 21 रन बनाए और दो विकेट लेकर टीम को 48 रन की बड़ी जीत दिलाई. अक्षर ने बताया कि उन्होंने पुरानी गलतियों से सीखकर बाउंड्री के आकार को अपने शॉट चयन पर हावी नहीं होने दिया.

विज्ञापन

Axar patel Big Statement: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चौथे टी20 मैच में अक्षर पटेल (Axar Patel) पूरी तरह छा गए. उन्होंने पहले बल्ले से टीम को मुश्किल स्थिति से निकाला और फिर गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए भारत को 48 रन की शानदार जीत दिलाई. उनके इस शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. अक्षर ने मैच के बाद बताया कि उन्होंने अपनी पुरानी गलतियों से सीखते हुए इस बार बाउंड्री के आकार या मैदान की बड़ी साइड को लेकर मन में कोई डर नहीं रखा.

दबाव में शांत रहे अक्षर

जब भारत के विकेट लगातार गिर रहे थे, उस समय क्रीज पर खड़े अक्षर पटेल पर काफी दबाव था. टीम के ड्रेसिंग रूम से उन्हें साफ संदेश मिला था क्रीज पर टिके रहो, क्योंकि तुम्हारे बाद कोई बल्लेबाज नहीं बचा है. अक्षर ने इसी सोच के साथ जिम्मेदारी निभाई. उन्होंने 11 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाए, जिसमें एक चौका और एक जोरदार छक्का शामिल था. खास बात यह रही कि ये रन उस समय बने, जब टीम को आखिरी ओवर में तेज रन की जरूरत थी.

आखिरी ओवर में स्टोइनिस पर हमला

पारी के अंतिम ओवर में अक्षर ने तय किया कि अब समय है जोखिम उठाने का. मार्कस स्टोइनिस की लगातार गेंदों पर उन्होंने पहले चौका और फिर शानदार छक्का लगाकर टीम का स्कोर 167 रन तक पहुंचाया. इन दोनों शॉट्स ने भारत को मजबूत स्थिति दी. अक्षर ने कहा कि वे अपनी लय पर ध्यान दे रहे थे और गेंद पर नजर जमाए हुए थे. उनका मानना है कि जब बल्लेबाज अपनी टाइमिंग और आत्मविश्वास पर भरोसा करता है, तो मुश्किल से मुश्किल गेंद भी बाउंड्री पार जा सकती है.

पिछली गलतियों से सीखा

मैच के बाद बीसीसीआई टीवी (BCCI TV) से बातचीत में अक्षर ने खुलकर बताया कि पहले वे बाउंड्री की दूरी देखकर घबरा जाते थे. उन्होंने कहा अगर मैं पहले ही बाउंड्री की दूरी के बारे में सोचने लगता था, तो उसी दिशा में शॉट खेलना मुश्किल हो जाता था. फिर मेरे शॉट पहले से तय हो जाते थे और अक्सर मैं गलती कर बैठता था. इस बार उन्होंने अपनी पुरानी गलतियों को सुधारते हुए मैदान की बड़ी बाउंड्री को दिमाग से हटा दिया. सिर्फ गेंद को देखकर शॉट खेलने की सोच रखी. इसी बदलाव की वजह से वे अच्छे शॉट लगा पाए.

गेंदबाजी में भी लाजवाब प्रदर्शन

अक्षर पटेल सिर्फ बल्लेबाजी में ही नहीं, गेंदबाजी में भी पूरे मैच में शानदार रहे. उन्होंने अपने कोटे से किफायती गेंदबाजी करते हुए दो अहम विकेट झटके. अक्षर ने चार ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. स्पेल ने ऑस्ट्रेलिया की रनगति पर ब्रेक लगाया और भारतीय गेंदबाजों को बढ़त दिलाई. गेंदबाजी में अक्षर की लाइन और लेंथ काफी सटीक रही और उन्होंने सही समय पर विकेट लेकर मैच का रुख भारत की ओर मोड़ा.

सीरीज में भारत की मजबूत पकड़

भारत ने चौथा टी20 जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है. अब सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला शनिवार को ब्रिसबेन में खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए अक्षर पटेल जैसे भरोसेमंद हरफनमौला खिलाड़ी का लय में आना बेहद सकारात्मक संकेत है. उनकी बल्लेबाजी की मैच्योरिटी और गेंदबाजी की सटीकता आगामी मैचों में भी टीम के लिए बड़ी ताकत साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें-

Hong Kong sixes 2025: अफगानिस्तान के खिलाफ संदीप जोरा का धमाका, जड़ दी तेजतर्रार फिफ्टी

IND vs PAK: कब और कहां देखें हॉन्गकॉन्ग सिक्सेस 2025 का भारत-पाकिस्तान मुकाबला, जानें पूरी डिटेल

सूर्यकुमार यादव का गुस्सा फूटा, IND vs AUS मैच में शिवम दुबे की गलती पर मैदान में फटकार, जानें क्या हुआ

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले चार सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है. शैक्षणिक रूप से उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से एमए जर्नलिज्म और इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से बीजेएमसी किया है, जो उनकी विश्वसनीयता को और मजबूत करता है. वर्तमान में उनका फोकस राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों पर सटीक, विश्वसनीय और पाठक केंद्रित कंटेंट तैयार करने पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Video: पिछली गलतियों से… IND vs AUS चौथे टी20 में ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले अक्षर पटेल ने दिया बड़ा बयान | Axar patel Big Statement on Allround Performance