ePaper

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के साथ बड़ी मुठभेड़, 12 नक्सली ढेर, तीन जवान शहीद

3 Dec, 2025 6:37 pm
विज्ञापन
Naxal Encounter

Naxal Encounter

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराया है. मुठभेड़ में तीन जवान भी शहीद हो गए हैं. पुलिस ने बताया कि बीजापुर-दंतेवाड़ा जिले की सीमा से लगे पश्चिम बस्तर डिवीजन इलाके में बुधवार सुबह नौ बजे जिला रिजर्व गार्ड दंतेवाड़ा–बीजापुर, एसटीएफ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा बटालियन को गश्त पर रवाना किया गया था. इसी दौरान नक्सलियों की ओर से फायरिंग की गई. जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है.

विज्ञापन

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को घोर नक्सल प्रभावित इलाका बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया. अभियान में तीन जवान भी शहीद हुए हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर जिले के गंगालूर इलाके में मुठभेड़ हुई. सुरक्षा बल के जवान पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. पुलिस की ओर से बताया गया कि डीआरजी दंतेवाड़ा-बीजापुर, एसटीएफ सीआरपीएफ और कोबरा टीमों के संयुक्त अभियान में 12 नक्सलियों को मार गिराया है. जबकि, 3 जवान ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए हैं, जबकि दो जवान घायल है.

मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर, तीन जवान शहीद

बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराया है, वहीं, अभियान में तीन जवान शहीद हो गये हैं. अभियान में दो अन्य जवान घायल हो गया है. उसे बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सुरक्षाबलों ने 12 नक्लियों के शव बरामद होने की बात कही है.

नक्सलियों की मिली थी सूचना

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गंगालूर क्षेत्र के जंगल में नक्सली गतिविधि की सूचना मिली थी, जिसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए जिला रिजर्व गार्ड, एसटीएफ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल को मौके पर रवाना किया गया. सुरक्षा बलों को देखते ही नक्सलियों ने उसपर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की.

भारी मात्रा में हथियार बरामद

बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पट्टलिंगम ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से अब तक 12 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, साथ ही एसएलआर राइफलें, .303 राइफलों समेत अन्य हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किए गए हैं. उन्होंने कहा कि मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है. सुंदरराज ने बताया कि इस मुठभेड़ में डीआरजी बीजापुर के तीन जवान प्रधान आरक्षक मोनू वडाड़ी, आरक्षक दुकारू गोंडे और जवान रमेश सोड़ी शहीद हो गए हैं. जबकि डीआरजी के दो अन्य जवान घायल हो गये.

जारी है सर्च ऑपरेशन

मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके में सुरक्षाबल के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. नक्सलियों के खिलाफ अभियान भी जारी है. अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई के साथ इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में 268 नक्सली मारे जा चुके हैं. इनमें से 239 बीजापुर समेत सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र में मारे गए. जबकि, 27 नक्सली रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत गरियाबंद जिले में मारे गए. राज्य के दुर्ग क्षेत्र के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में दो नक्सली मारे गए . (इनपुट भाषा )

प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को
विज्ञापन
Pritish Sahay

लेखक के बारे में

By Pritish Sahay

12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें