ePaper

बेतिया के किसानों के लिए खुशखबरी, 10 जनवरी से बंटेंगे पैसे, DM ने जारी किया आदेश

8 Jan, 2026 5:24 pm
विज्ञापन
Betia-Sewarhi NH 727AA

AI फोटो

Betia-Sewarhi NH 727aa: बेतिया से सेवरही तक बनने वाले NH-727AA के लिए जमीन देने वाले रैयतों को मुआवजा बांटने हेतु 10 जनवरी से विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं. डीएम तरनजोत सिंह के निर्देश पर अंचलवार आयोजित इन कैंपों में किसान अपने जरूरी कागजात जमा कर मुआवजे की राशि प्राप्त कर सकते हैं.

विज्ञापन

Betia-Sewarhi NH 727AA: बेतिया से सेवरही तक बनने वाले NH-727AA के निर्माण के लिए अधिग्रहित की गई जमीन का मुआवजा देने की प्रक्रिया को तेज करने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. इसको लेकर 10 जनवरी से विभिन्न अंचलों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. जिलाधिकारी (DM) तरनजोत सिंह ने सभी संबंधित सीओ को निर्देश दिए हैं कि वे इस काम में पूरा ध्यान दें. उन्होंने कहा है कि सीओ खुद रैयतों को मुआवजा भुगतान से जुड़े जरूरी राजस्व डॉक्यूमेंट उपलब्ध कराने में मदद करें. साथ ही अपने जूनियर अंचल निरीक्षक और राजस्व कर्मचारियों को भी इस काम में सक्रिय रहने के लिए कहें.

डीएम ने निर्देश में क्या कहा

डीएम ने यह भी कहा है कि सभी रैयतों को शिविर की तिथि और स्थान की जानकारी पहले से दी जाए, ताकि वे समय पर शिविर स्थल पर आकर मुआवजा की प्रक्रिया पूरी कर सकें. जिला प्रशासन ने रैयतों से अपील की है कि वे सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स के साथ शिविर में जरूर पहुंचें, जिससे भुगतान में किसी प्रकार की देरी न हो.

जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस परियोजना के लिए पहले भी हर अंचल में शिविर लगाए गए थे, लेकिन कई रैयतों ने मुआवजा लेने में रुचि नहीं दिखाई. इसी कारण अब दोबारा शिविर लगाए जा रहे हैं ताकि शेष लाभुकों को समय पर भुगतान किया जा सके और नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट का काम बिना बाधा आगे बढ़ सके.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

शिविरों के कार्यक्रम के बारे में जानिए-

  1. बैरिया अंचल के पटजिरवा मौजा के लिए 10 से 12 जनवरी तक देवी स्थान पटजिरवा परिसर में शिविर लगेगा.
  2. योगापट्टी अंचल के कोहड़ा, पिपरा और नौरंगिया मौजा के लिए 13 और 14 जनवरी को अंचल कार्यालय योगापट्टी में शिविर होगा.
  3. चनपटिया अंचल के गुरवलिया विश्वास, तुरहापट्टी और भरपटिया मौजा के लिए 15 और 16 जनवरी को अंचल कार्यालय चनपटिया में शिविर आयोजित किया जाएगा.
  4. ठकराहां अंचल के ठकराहां, श्रीनगर और भगवानपुर मौजा के लिए 17 से 19 जनवरी तक अंचल कार्यालय ठकराहां में शिविर लगेगा.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले में 11 जनवरी तक स्कूल बंद, डीएम ने जारी किया आदेश

विज्ञापन
Paritosh Shahi

लेखक के बारे में

By Paritosh Shahi

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें