ePaper

पूर्वी चंपारण : गोलियों की तड़तड़ाहट से सहमा कोर्ट परिसर, गोली लगने से कैदी अभिषेक झा की मौत

16 Jul, 2018 2:38 pm
विज्ञापन
पूर्वी चंपारण : गोलियों की तड़तड़ाहट से सहमा कोर्ट परिसर, गोली लगने से कैदी अभिषेक झा की मौत

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण के ढाका अनुमंडल कोर्ट परिसर सोमवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से सहम उठा. एक ओर जहां पेशी के लिए लाये गये कैदी अभिषेक झा को गोली मार दी गयी, वहीं दूसरी ओर अपराधियों ने पुलिस की आंखों में मिर्च झोंक कर फरार हो गये. घटना के बाद पुलिस अपराधियों की तलाश […]

विज्ञापन

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण के ढाका अनुमंडल कोर्ट परिसर सोमवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से सहम उठा. एक ओर जहां पेशी के लिए लाये गये कैदी अभिषेक झा को गोली मार दी गयी, वहीं दूसरी ओर अपराधियों ने पुलिस की आंखों में मिर्च झोंक कर फरार हो गये. घटना के बाद पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है.

जानकारी के मुताबिक, पूर्वी चंपारण जिले के ढाका कोर्ट में पेशी के लिए सोमवार को शिवहर जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड निवासी कैदी अभिषेक झा को लाया गया. बताया जाता है कि कैदी वाहन से उतार कर पेशी के लिए ले जाते समय बाइक सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने कैदी अभिषेक झा पर तड़ातड़ गोलियां चला दी. गोली लगने से कैदी अभिषेक झा मौके पर ही गिर पड़ा. वहीं, कोर्ट परिसर में गोली चलने से अफरातफरी मच गयी. आनन-फानन में घायल कैदी को मोतिहारी अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. वहीं, एक अन्य व्यक्ति के घायल होने की भी जानकारी मिली है. बताया जाता है कि कैदी अभिषेक झा को भगाने के लिए नकाबपोश अपराधी आये थे.

घटना को अंजाम देने के बाद नकाबपोश अपराधियों ने मौके पर मौजूद पुलिस जवान की आंखों में मिर्च का पावडर झोंक कर फायरिंग करते हुए फरार हो गये. बताया जाता है कि अभिषेक झा रंगदारी के मामले में शिवहर की जेल में बंद था. उसे सिकरहना स्थित एसडीजेएम कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. पुलिस को मौके से एक पिस्टल और पांच गोलियां मिली है. वहीं, पुलिस का कहना है कि अपराधियों की तलाश की जा रही है.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें