31.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sarkari Naukri: बिहार में जल्द होगी पचास हजार से अधिक पदों पर भर्ती, इन विभागों में निकलेगी वैकेंसी

Sarkari Naukri: बिहार में जल्द पचास हजार से अधिक पदों पर भर्ती होगी. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. आइए यहां पर जानते है कि किन विभागों में कितने पदों पर वैकेंसी निकलेगी.

Bihar Sarkari Naukri 2025: बिहार के युवाओं को जल्द ही नौकरी देने की तैयारी चल रही है. पिछले दिनों मुख्य सचिव की अध्यक्षता में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, पंचायती राज, ग्रामीण विकास, जल संसाधन, कृषि, लघु जल संसाधन, पशु और मत्स्य संसाधन, सहकारिता, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन, गन्ना उद्योग और सरकार के क्षेत्रीय कार्यालयों आदि विभागों में रिक्तियों को लेकर समीक्षा की गई थी, उसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों से रिक्त पदों की जानकारी मांगी थी, ताकि अधिक से अधिक पदों को जल्द भरा जा सके. वहीं, रोस्टर क्लियर करते हुए कई विभागों ने आयोगों को रिक्तियों की सूची भेज दी है.

विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की संख्या

विभाग रिक्त पद
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग 4988
पंचायती राज विभाग 16496
ग्रामीण विकास विभाग 14667
जल संसाधन विभाग 6931
कृषि विभाग 7543
लघु जल संसाधन विभाग 6645
पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग 3606
सहकारिता विभाग 1477
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग 1466
गन्ना उद्योग विभाग 740

क्षेत्रीय प्रशासन के कार्यालय प्रधान के 11129 पद खाली

राज्य के क्षेत्रीय प्रशासन में कार्यालय प्रधान के कुल 11129 पद खाली है. इन खाली पदों के बारे में सामान्य प्रशासन विभाग ने जानकारी मांगी है. जल्द ही इसकी अधियाचना संबंधित चयन आयोग को भेजी जाएगी. राज्य में सात निश्चय भाग-2 के तहत क्षेत्रीय प्रशासन में कार्यालय प्रधान के कुल 110778 पद स्वीकृत है. जिसमें फिलहाल 99649 कार्यालय प्रधान के पद पर पदाधकारी पदस्थापित हैं.

आशुलिपिक सेवा के रिक्त पदों की संख्या की भी मांगी गई जानकारी

पिछले साल बिहार कर्मचारी चयन आयोग की अनुशंसा के आधार पर कुल 165 आशुलिपिकों की नियुक्ति की गयी. लेकिन इसके बाद भी आशुलिपिकों के पद खाली रह गये. पांच मई को सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव,विभागाध्यक्ष प्रमंडलीय आयुक्त,आयोगों एवं प्राधिकारों के सचिव, मुख्यमंत्री सचिवालय,पुलिस मुख्यालय, बिपार्ड और सभी न्यायाधिकरण के सचिव बिहार सचिवालय आशुलिपिक सेवा रिक्त पदों की संख्या भेजने का आग्रह किया है.

Also Read: Bihar News: अब घर बैठे ऑनलाइन बनवा सकते हैं राशन कार्ड, यहां जानें पूरी प्रोसेस

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
Journalist with more than 08 years of experience in Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel