10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukri, Bank Of India Recruitment 2020: ऑफिसर वैकेंसी रिक्रूटमेंट हेतु 30 सितंबर से पहले करें आवेदन, आवेदन प्रक्रिया एवं सारे डिटेल्स के लिए देखें यहां

Bank Of India Recruitment 2020: बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने बीओआई ऑफिसर भर्ती 2020 हेतु आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। बीओआई द्वारा विभिन्न स्तरों में ऑफिसर पदों पर नियुक्ति हेतु योग्य भारतीय उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है. इस बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2020 (BOI Bharti 2020) के तहत कुल 214 रिक्तियां प्रकाशित की गयी हैं.

Bank Of India Recruitment 2020: बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने बीओआई ऑफिसर भर्ती 2020 हेतु आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। बीओआई द्वारा विभिन्न स्तरों में ऑफिसर पदों पर नियुक्ति हेतु योग्य भारतीय उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है. इस बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2020 (BOI Bharti 2020) के तहत कुल 214 रिक्तियां प्रकाशित की गयी हैं.

इच्छुक और अपेक्षित योग्यता वाले अभ्यर्थी इस बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर भर्ती 2020 के लिए बीओआई की ऑफिसियल वेबसाइट (www.bankofindia.co.in) के माध्यम से 16 सितम्बर 2020 से 30 सितम्बर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इस बैंक ऑफ इंडिया रिक्रूटमेंट 2020 से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी जैसे रिक्तियों की संख्या, शैक्षणिक अर्हता, चयन प्रक्रिया, आवेदन की तिथि, आवेदन का तरीका इत्यादि के लिए जुड़े रहे हमारे साथ.

Bank Of India Recruitment 2020 की महत्वपूर्ण जानकारी :

  • बैंक का नाम : बैंक ऑफ इंडिया (BOI)

  • प्रोजेक्ट संख्या : 2020-21/2.

  • रिक्त पदों की संख्या : 214 पद

  • नौकरी का प्रकार : बैंक जॉब

  • आवेदन की तारीख : 16 से 30 सितम्बर 2020 तक

  • आवेदन का तरीका : ऑनलाइन

  • आधिकारिक वेबसाइट : www.bankofindia.co.in

  • नौकरी का स्थान : पूरे भारत में

Bank Of India Recruitment 2020 विवरण :

पद का नाम – रिक्त पद – वेतनमान

ऑफिसर 214 विज्ञापन के अनुसार

पोस्ट वाइज बैंक ऑफ़ इंडिया ऑफिसर वैकेंसी 2020 विवरण :

पद का नाम – रिक्त पद – वेतनमान

  • Credit Analyst (Scale IV) – 60

₹ 50030 – 59170/- प्रति माह

  • IT (Fintech) (Scale IV)- 07

  • Risk Manager (Scale IV) – 03

  • IT (Data Scientist) (Scale IV) – 03

  • Economist (Scale IV) – 02

  • IT (Info. Security) (Scale IV) – 02

  • IT (Fintech) (Scale III) – 10

₹ 42020 – 51490/- प्रति माह

  • Risk Manager (Scale III) – 06

  • IT (Data Analyst) (Scale III) – 03

  • IT (Info. Security) (Scale III) – 02

  • IT (Fintech) (Scale II) – 13

₹ 31705 – 45950/- प्रति माह

  • Tech Appraisal (Scale II) – 10

  • IT (Data Analyst) (Scale II) – 06

  • IT (Info. Security) (Scale II) – 04

  • Economist (Scale II) – 02

  • Statistician (Scale II) – 02

  • Credit Officers (Scale I) 79

    ₹ 23700 – 42020/- प्रति माह

कुल योग – 214 पद

Bank Of India Recruitment 2020 के लिए पात्रता मानदंड :

शैक्षिणिक योग्यता : उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से सम्बंधित विषय में स्नातक/ स्नातकोत्तर उत्तीर्ण होना चाहिए. इसकी अधिक जानकारी के लिए BOI भर्ती 2020 विज्ञापन को ध्यानपूर्वक पढ़ें

आयु सीमा : उम्मीदवार की न्यूनतम और अधिकतम आयु बीओआई भर्ती विज्ञापन के अनुसार होगी

राष्ट्रीयता : अभ्यर्थी भारत का नागरिक हो

चयन प्रक्रिया : इस बीओआई ऑफिसर भर्ती 2020 में उपर्युक्त पदों पर उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन परीक्षा, जी.डी. और साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा

आवेदन शुल्क : इस BOI भर्ती 2020 में अप्लाई करने के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी को गैर-वापसी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन (क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग) माध्यम से निर्धारित अंतिम तिथि से पूर्व करना होगा। श्रेणी-वार परीक्षा शुल्क निम्न प्रकार है :

आवेदन शुल्क विवरण

  • सामान्य एवं अन्य सभी के लिए के लिए ₹ 850/-

  • अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूडी के लिए ₹ 175/-

Bank Of India Recruitment 2020 हेतु आवेदन कैसे करें :

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस बैंक ऑफ इंडिया रिक्रूटमेंट 2020 के लिए बीओआई की आधिकारिक वेबसाइट (www.bankofindia.co.in) के माध्यम से या निम्नवत डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके 16 सितम्बर 2020 से 30 सितम्बर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

Bank Of India Recruitment 2020 महत्वपूर्ण तिथियां :

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 16 सितम्बर 202.

  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 30 सितम्बर 2020.

  • ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 30 सितम्बर 2020.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें