26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ITBP कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल की भर्ती के लिए अब 29 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन

आईटीबीपी ने कांस्टेबल की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया फिर से शुरू कर दिया है. अब उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 29 सितंबर तक फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं.

ITBP में कांस्टेबल एवं हेड कांस्टेबल की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस, भर्ती के लिए आवेदन को फिर से शुरू कर दिया गया है.

ITBP कांस्टेबल भर्ती

सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस में कांस्टेबल एवं हेड कांस्टेबल की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया फिर से शुरू कर दिया गया है. इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 30 अगस्त से शुरू हैं, और अंतिम तिथि 29 सितंबर तक निर्धारित किया गया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कांस्टेबल के पदों पर ट्रांसपोर्ट और केनेलमैन साथ ही हेड कांस्टेबल के पदों पर वेटरिनरी की भर्ती की जानी है. योग्य उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्उमीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं कक्षा में पास होना आवश्यक है. साथ ही ट्रेड से संबंधित क्षेत्र में आईटीआई (ITI) का 1 साल का सर्टिफिकेट होना चाहिए.

आयु सीमा

आवेदक का उम्र 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होने चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार द्वारा नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान किया जाएगा.

कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ITBP के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
  • आवेदन पत्र में दिए गए सभी विवरणों को सावधानी पूर्वक भरें. अपने फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और प्रासंगिक प्रमाणपत्र सहित आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
  • अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • सफलतापूर्वक जमा करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट लें.

also read- Top Highest Paying job : फिमेल्स इन क्षेत्रों में नौकरी कर कमा सकते हैं अच्छा वेतन

also read- Career tips : ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स कर फिल्म इंडस्ट्री समेत अनेक कंपनियों में काम कर पा सकते हैं अच्छी सैलरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें