NEET Result 2022: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (National Eligibility cum Entrance Test- NEET) का रिजल्ट जारी हो गया. मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक - नीट-यूजी) में इस्पात नगरी बोकारो के 150 से अधिक छात्रों ने क्रैक किया है. नीट-2022 में बोकारो के छात्रों का जलवा छाया रहा. सफल छात्राें के घर-परिवार में खुशी है. नीट या राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा देश की इकलौती प्रवेश परीक्षा है, जिसके माध्यम से अंडरग्रेजुएट मेडिकल व डेंटल कोर्सों में प्रवेश मिलता है. इस परीक्षा का रिजल्ट आप आधिकारिक वेबसाइट nta.neet.nic.in और ntaresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.

इन स्कूलों के छात्रों ने लहराया परचम
नीट-2022 में डीपीएस बोकारो के 30 से अधिक, चिन्मय विद्यालय के 25 से अधिक, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल के 20 से अधिक, जीजीपीएस बोकारो के 15 से अधिक, दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल के 10 से अधिक सहित डीएवी-06 व डीएवी-04, बोकारो पब्लिक स्कूल-तीन, एआरएस पब्लिक स्कूल-बीएसएल एलएच, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर-सेक्टर नौ व सेक्टर तीन, सरदार पटेल पब्लिक स्कूल-सेक्टर नौ, संत जेवियसर् स्कूल-सेक्टर वन, एमजीएम-सेक्टर चार आदि स्कूलों के बच्चों ने भी सफलता अर्जित की है.
बोकारो के चार केंद्र पर 17 जुलाई को हुई थी नीट यूजी की परीक्षा
बोकारो के चार केंद्र पर 17 जुलाई को नीट यूजी की परीक्षा हुई थी. इसमें 2361 विद्यार्थी शामिल हुये थे. दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो, डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर चार, रेन्बो पब्लिक स्कूल चीरा चास व चिन्मय विद्यालय में परीक्षा हुई थी. पिछले कई दिनों से छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के जिला समन्वयक सह डीपीएस बोकारो के प्राचार्य एएस गंगवार ने एमबीबीएस ( मेडिकल) में प्रवेश के लिए आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में बोकारो के सभी सफल बच्चों को बधाई दी है.
नीट कटऑफ पिछले तीन सालों में सबसे कम : डॉ महापात्रा
श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल सेक्टर-पांच के निदेशक डॉ एसएस महापात्रा ने बताया कि इस वर्ष क्वालिफाइंग मार्क्स में कमी आयी है. नीट कटऑफ पिछले तीन सालों में सबसे कम है. पिछले वर्ष अनारक्षित वर्ग के लिए क्वालिफाइंग मार्क्स की रेंज 720-138 मार्क्स थी, जो इस वर्ष घटकर 715-117 हो गई है. नीट कटऑफ पिछले तीन सालों में सबसे कम है. इसी तरह अन्य वर्गों के क्वालिफाइंग मार्क्स रेंज में भी कमी आयी है. एससी की कट ऑफ इस बार 116-93 गयी है, जो 2020 में 146-113 थी और 2021 में 137-108 रह गई थी.
रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो.