JoSAA Counselling 2022 : जेईई एडवांस 2022 परीक्षा में पास हुए कैंडिडेट्स के लिए जरूरी सूचना है. ज्वाइंट सीट अलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA Counselling 2022) के लिए आज यानी 12 सितंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है. JoSAA Counselling के जरिए कैंडिडेट्स आईआईटी और एनआईटी सहित अन्य शिक्षण संस्थानों (Educational Institutions) में एडमिशन ले सकेंगे. JoSAA Counselling के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट josaa.nic.in पर देख सकते हैं.
JoSAA Counselling की 10 बजे से शुरू
बता दें कि JoSAA Counselling कई राउंड में लिया जाएगा, ताकि सभी योग्य उम्मीदवारों को IIT या NIT समेत अन्य शिक्षण संस्थानों में पसंद की सीट मिल सके. इसके साथ ही अभ्यर्थी को आवेदन करने के लिए कई जरूरी दस्तावेजों के साथ जेईई मेन और जेईई एडवांस के स्कोर कार्ड की भी आवश्यकता होगी. जनकारी के लिए आपको बताएं कि जेओएसएसए काउंसलिंग (JoSAA Counselling ) आज सुबह 10 बजे से शुरू हो गई है.
क्या है JoSAA Counselling 2022 की महत्वपूर्ण तिथियां
रजिस्ट्रेशन/चॉइस फिलिंग शुरू- 12 सितंबर 2022 को सुबह 10 बजे से शुरू
मॉक सीट अलोकेशन-1 रिजल्ट- 18 सितंबर 2022
आवंटित सीटों (Allotted Seats) का डेटा, वेरीफिकेशन और अलॉटेड सीट का वैलिडेशन- 22 सितंबर 2022
सीट अलॉटमेंट रिजल्ट राउंड-1- 22 सितंबर 2022 तक
JoSAA 2022 Counselling के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं और वेबसाइट पर दिए गए Registration and Choice Filling for JoSAA Counselling 2022 के लिंक पर क्लिक करें. फिर एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड सबमिट कर लॉग इन करें. इसके बाद सभी जानकारी सबमिट कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर लें.
वेरीफिकेशन के लिए जरूर है ये डॉक्यूमेंट्स
12वीं क्लास की मार्कशीट
जन्म प्रमाण पत्र
जेईई मेंन सीट अलॉटमेंट लेटर
तीन पासपोर्ट साइज की फोटो
फोटो पहचान पत्र
फीस पेमेंट की स्लिप
जेईई मेन एडमिट कार्ड 2022
जेईई मेन स्कोर कार्ड 2022
दिव्यांगता प्रमााण पत्र (यदि जरूरी हो)
जाति प्रमाण पत्र (यदि जरूरी हो)
नॉन क्रीमीलेयर सर्टिफिकेट (यदि जरूरी हो)