JEE Advanced Result 2022 Live: जेईई एडवांस 2022 रिजल्ट जारी कर दिया गया है. परिणाम जारी होने के साथ ही अब कुछ ही देर में मेरिट लिस्ट की घोषणा भी की जाएगी. रिजल्ट की घोषणा के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- jeeadv.ac.in पर जेईई एडवांस्ड 2022 मेरिट लिस्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए यहां डायरेक्ट लिंक उपलब्ध है.
जेईई एडवांस में झारखंड, रांची के दो छात्र ने शानदार प्रदर्शन किया है. जेईई एडवांस के टॉप 100 में रांची से 2 विद्यार्थी शामिल है. पहला सूर्यांश सृजन ने AIR 51 हासिल किया है तो वहीं, दूसरा आदित्य प्रकाश ने AIR 70 रैंक प्राप्त किया है.
जेईई एडवांस की आधिकारिक साइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
होम पेज की आधिकारिक साइट पर उपलब्ध जेईई एडवांस 2022 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
Direct link to check JEE Advanced 2022 Result यहां चेक करें रिजल्ट
JEE Advanced 2022 final answer key डायरेक्ट लिंक
JEE Advanced result 2022 direct link रिजल्ट लिंक कभी भी एक्टिव हो सकता है. डायरेक्ट लिंक से यहां चेक करें.
JEE Advanced 2022 final answer key. 10 बजे के बाद एक्टिव होगा लिंक.
शॉर्टलिस्ट किए जाने वाले उम्मीदवारों की विभिन्न श्रेणियों का प्रतिशत है: जनरल-ईडब्ल्यूएस के लिए 10%, ओबीसी-एनसीएल के लिए 27%, एससी के लिए 15%, एसटी के लिए 7.5% और शेष 40.5% सभी के लिए खुला है. इन पांच श्रेणियों में से प्रत्येक के भीतर, विकलांग उम्मीदवारों के लिए 5% आरक्षण उपलब्ध है.
IIT बॉम्बे स्कोरकार्ड के साथ अखिल भारतीय टॉपर्स और अन्य रिजल्ट डेटा की घोषणा करेगा. जिसके बाद सफल उम्मीदवार JoSAA काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं, जो अन्य के अलावा, IIT प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया 12 सितंबर से शुरू हो रही है.
1 भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बैंगलोर
2 भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर)
3 भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (IIST) तिरुवनंतपुरम
4 भारतीय पेट्रोलियम और ऊर्जा संस्थान (IIPE)
5 राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान (आरजीआईपीटी), आदि.
जेईई एडवांस 2022 रिजल्ट चेक और डाउनलोड करने के लिए, यहां बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें...
जेईई एडवांस 2022 रिजल्ट
आधिकारिक वेबसाइट - jeeadv.ac.in पर जाएं.
रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि सहित लॉगिन क्रेडेंशियल डालें.
जेईई एडवांस 2022 रिजल्ट सबमिट करें और एक्सेस करें.
जेईई एडवांस 2022 स्कोरकार्ड डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें.
जेईई एडवांस 2022, 28 अगस्त को आयोजित किया गया था. इस इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में 1.56 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. आईआईटी बॉम्बे की ओर से 3 सितंबर को ही जेईई एडवांस परीक्षा की आंसर-की जारी हुई थी. इसमें 04 सितंबर तक ऑब्जेक्शन का मौका दिया गया था.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए