24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Railway Jobs: रेलवे में तकनीशियन, लोको पायलट समेत अन्य पदों पर बंपर बहाली, जानें कब से कर सकेंगे आवेदन

रेलवे में नौकरी करने की चाहत रखने वालों के लिए सुनहरा मौका है, कोंकण रेलवे में लोको पायलट, इंजीनियर सहित विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकाली गई है.

Konkan Railway Vacancy 2024: अगर आप रेलवे में नौकरी करने की चाहत रखते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है, कोंकण रेलवे में तकनीशियन, लोको पायलट और अन्य कई पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है. इस भर्ती की योग्यता पदों के अनुसार है, बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 सितंबर से शुरू होगी और 6 अक्टूबर तक चलेगी, ऐसे में जानें इस भर्ती से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां.

किन पदों पर कितनी वैकेंसी?

कोंकण के इस रेलवे भर्ती में कुल 190 पदों पर रिक्तियां हैं, जिसमें सीनियर सेक्शन इंजीनियर के लिए 5 पद हैं, सहायक लोको पायलट के लिए 15 पद हैं, वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर के लिए 5 पद हैं, तकनीशियन के लिए 15 पद हैं, ट्रैक मेंटेनर के लिए 35 पद हैं, स्टेशन मास्टर के लिए 10, मालगाड़ी के प्रबंधक के लिए 5, पॉइंट्स मैन के लिए 60, ईएसटीएम 3 के लिए 15 पद निर्धारित किए गए हैं.

कोंकण रेलवे भर्ती के लिए क्या है योग्यता?

कोंकण के इस रेलवे भर्ती में अलग अलग पदों के अनुसार एलिजिबिलिटी तय की गई है. अगर आप इंजीनियर के पद के लिए आवेदन करते हैं तो आपके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री होनी अनिवार्य है, वहीं अगर आप लोको पायलट के पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप पास डिप्लोमा या आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए. सभी पदों के लिए पात्रता आप कोंकण रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं.

कितना होगा वेतन?

इस रेलवे भर्ती में अलग पदों को अलग पे स्केल के तहत नौकरी मिलेगी, शुरुवात में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के लिए सैलरी प्रति माह 44,900 रुपए होगी. स्टेशन मास्टर के लिए 35,400, गुड्स ट्रेन मैनेजर के लिए 29,200 प्रति माह, कमर्शियल सुपरवाइजर के लिए 35,400 प्रति माह, टेक्नीशियन के लिए 19,900 प्रति माह, असिस्टेंट लोको पायलट के लिए 19,900 प्रति माह और ट्रैक मेंटेनर के लिए 18,000 प्रति माह है.

कैसे करें आवेदन?

  • इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले konkanrailway के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको इस भर्ती के लिए एक लिंक मिलेगा, उसपर क्लिक करें.
  • लिंक में आपको आवेदन फॉर्म मिलेगा, उसे भरें.
  • फॉर्म भर लेने के बाद जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें.
  • डॉक्यूमेंट अपलोड हो जाने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • आवेदन शुल्क भरने के बाद आपका फॉर्म आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे डाउनलोड कर के अपने पास रख लें.

Also Read: RRB NTPC : रेलवे भर्ती बोर्ड में 11 हजार से भी अधिक पदों पर भर्ती के लिए 14 सितंबर से आवेदन शुरू

Also Read: Sarkari Naukri: यूपी में दो लाख से अधिक पदों पर जल्द होगी बहाली, इन विभागों में होगी नियुक्तियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें