33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जीपैट से युवा संवार सकते हैं अपना भविष्य, फार्मेसी के मास्टर प्रोग्राम में ऐसे लें एडमिशन

राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होनेवाले ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (जीपैट), 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आप इस परीक्षा के माध्यम से एमफार्मा में प्रवेश की राह को आसान बना सकते हैं.

राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होनेवाले ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (जीपैट), 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आप इस परीक्षा के माध्यम से एमफार्मा में प्रवेश की राह को आसान बना सकते हैं. फार्मेसी के मास्टर प्रोग्रामों में प्रवेश के इच्छुक छात्रों के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (जीपैट), 2021 का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस परीक्षा का आयोजन साल में एक बार किया जाता है.

आवेदन के लिए योग्यता: मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से फार्मेसी पाठ्यक्रमों में स्नातक करनेवाले भारतीय छात्र जीपैट के लिए आवेदन कर सकते हैं. स्नातक अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे छात्र भी आवेदन के पात्र हैं, लेकिन उनका रिजल्ट शैक्षणिक वर्ष 2022 शुरू होने से पहले घोषित हो जाना चाहिए. परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है.

जीपैट परीक्षा का पैटर्न : जीपैट-2021 का आयोजन 22/27 फरवरी को होना है. तीन घंटे की कंप्यूटर आधारित इस ऑनलाइन परीक्षा में प्रश्न-पत्र अंग्रेजी माध्यम में होगा. प्रश्नों की कुल संख्या 125 होगी और सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे. प्रत्येक सही जवाब के लिए चार अंक मिलेंगे. जीपैट परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी है. आप परीक्षा के सिलेबस की विस्तृत जानकारी अधिसूचना से प्राप्त कर सकते हैं.

स्कोर के आधार पर मिलेगा दाखिला : जीपैट के स्कोर को एआइसीटीइ द्वारा मान्यताप्राप्त सभी संस्थानों/ यूनिवर्सिटी के विभागों/ कॉलेजों या उससे संबद्ध कॉलेजों में स्वीकार किया जाता है. फार्मेसी के क्षेत्र में कुछ स्कॉलरशिप व अन्य वित्तीय सहायता भी जीपैट स्कोर के आधार पर मुहैया करायी जाती है.

कैसे करें आवेदन : एनटीए-जीपैट परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक छात्र 22 जनवरी, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 2000 रुपये और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा.

सीमैट के लिए भी शुरू हैं आवेदन : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (सीमैट)-2021 के लिए भी आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. ऑल इंडिया काउंसिल फाॅर टेक्निकल एजुकेशन (एआइसीटीइ) से संबद्ध कॉलेजों के मैनेजमेंट कोर्सेज में दाखिला प्राप्त करने के इच्छुक छात्र इस परीक्षा के जरिये करियर की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं.

योग्यता : किसी भी संकाय में स्नातक करनेवाले छात्र इस टेस्ट में शामिल हो सकते हैं.

परीक्षा पैटर्न : कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में होनेवाली तीन घंटे की इस प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थी से क्वांटिटेटिव टेक्निक, लॉजिकल रीजनिंग, लैंगवेज कॉम्प्रिहेंशन व जनरल अवेयरनेस से संबंधित ऑब्जेक्टिव टाइप के कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे. यह परीक्षा 400 अंकों की होगी. टेस्ट के पैटर्न एवं पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी क लिए एनटीए-सीमैट की वेबसाइट देखें.

कैसे करें आवेदन : इच्छुक छात्र 22 जनवरी, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 2000 रुपये एवं आरक्षित श्रेणी, महिला, दिव्यांग एवं ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को 1000 रुपये का भुगतान करना होगा.

Also Read: Career in Law, CLAT 2021: क्लैट से रखें कानून में करियर की नींव, कमाई की नहीं कोई सीमा

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें