25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Career Tips: 12वीं के बाद डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए क्या करें

Career Tips: डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा पास करना जरूरी है. इसके बाद ग्रेजुएशन में संबंधित क्षेत्र में पढ़ाई करें. इस कोर्स को करने के बाद कभी भी बेरोजगार नहीं रहेंगे.

Career tips : अगर आप भी डाटा साइंस में करियर बनाना चाहते हैं. तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. आज के इस आधुनिक युग में डाटा साइंस का काफी डिमांड है.

विस्तार में

21वीं सदी के इस आधुनिक युग में बढ़ती सॉफ्टवेयर टेकनोलॉजी के कारण युवाओं का ध्यान डाटा साइंस में करियर बनाने के बारे में सोचना बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. इस क्षेत्र में जॉब के अनेकों विकल्प शामिल हैं. जिसे करने के बाद आप किसी भी कंपनी में आसानी से नौकरी पा सकते हैं. इस लेख में बताएंगे कि आप कैसे एक डाटा साइंटिस्ट बन सकते हैं.

Career tips: किसी भी डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर कैसे बनें, क्या है योग्यता

डाटा साइंस क्या है?

किसी भी इंफोर्मेशन को कंप्यूटर के द्वारा जब भेजा जाता है, उसे डाटा साइंस कहा जाता है. डाटा साइंस के द्वारा आप गेम्स, फोटो, वीडियो आदि को किसी और के पास भेज सकते हैं.

स्किल

  • डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए आपको मैथ्स में अच्छी समझ होनी चाहिए.
  • साथ ही कंप्यूटर का भी पूरी तरह से जानकार होना चाहिए.
  • इसके अलावा आपको कंप्यूटर से जुड़े जावा, पाइथन और प्रोग्रामिंग भाषा का ज्ञान भी होना चाहिए.

डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए क्या पढें

अगर आप डाटा साइंटिस्ट बनने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले 12वीं पास होना अनिवार्य है. इसके बाद ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करना होगा. निम्न विषयों में.

  • कंप्यूटर साइंस
  • सोशल साइंस
  • स्टैटिस्टिक्स
  • फिजिकल साइंस

नौकरी के विकल्प

अगर आप डाटा साइंस के क्षेत्र में जॉब की तलाश कर रहे हैं, तो इसके लिए आपको डाटा साइंस से जुड़े क्षेत्रों में अनेकों प्रकार की नौकरी मिल जाएगी. जिसमें

  • डाटा एनालिस्ट
  • सीनियर इनफॉरमेशन एनालिस्ट
  • बिजनेस एनालिस्ट
  • इनफॉरमेशन ऑफीसर आदि.

इसके अलावा ऐसे कई प्राइवेट कंपनी है जहां विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी हासिल कर सकते हैं.

प्राइवेट नौकरी के नाम

  • ई-कॉमर्स
  • टेलीकॉम
  • मैन्युफैक्चरिंग कपनी
  • फाइनेंस
  • हॉस्पिटल
  • कंस्ट्रक्शन आदि.

NTPC माइनिंग लिमिटेड कि ओर से मैकेनिकल सुपरवाइजर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती, यहां से करें आवेदन

Wipro कंपनी में जॉब कैसे पाएं, देखें योग्यता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें