12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग करेगा बहाली स्टेनो असिस्टेंट एसआई के 133 पद

इंटरमीडिएट पास होने के साथ कंप्यूटर एवं टाइपिंग की जानकारी रखनेवाले युवाओं को बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग सब इंस्पेक्टर के रूप में करियर बनाने का मौका दे रहा है. हाल में आयोग ने स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 133 पदों पर आवेदन मांगे हैं.

इंटरमीडिएट पास होने के साथ कंप्यूटर एवं टाइपिंग की जानकारी रखनेवाले युवाओं को बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग सब इंस्पेक्टर के रूप में करियर बनाने का मौका दे रहा है. हाल में आयोग ने स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 133 पदों पर आवेदन मांगे हैं. यदि आप आवेदन करना चाहते हैं, तो जानें इन रिक्तियों के बारे में विस्तार से…

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने स्टेनो असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के कुल 133 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं.

कुल पद-133

स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर

सामान्य-55

अत्यंत पिछड़ा वर्ग-20

पिछड़े वर्ग की महिलाएं-4

पिछड़ा वर्ग 9

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग-13

अनुसूचित जाति-30

अनुसूचित जनजाति-2

शैक्षणिक योग्यता

इंटरमीडिएट/ 10+2 या समकक्ष योग्यता के साथ कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा करनेवाले आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा

आवेदन के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष तय की गयी है.

वेतनमान

लेवल-5 के अनुसार निर्धारित 29,200-92,300 रुपये प्रतिमाह वेतनमान के रूप में दिये जायेंगे.

चयन प्रक्रिया

चयन के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी, जिसमें पास होनेवाले उम्मीदवारों को स्टेनो और टाइपिंग का स्किल टेस्ट देना होगा. स्किल टेस्ट महज क्वालिफाइंग होगा, जो उम्मीदवार इसमें फेल होगा, वह अयोग्य करार दिया जायेगा. फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर बनेगी. विस्तृत जानकारी अधिसूचना से प्राप्त कर सकते हैं़

स्टेनो स्किल टेस्ट

हिंदी स्टेनो की जांच 80 शब्द प्रति मिनट की गति से 5 मिनट तक लेखापन द्वारा की जायेगी. उसे टंकित करने के लिए 20 मिनट का और समय दिया जायेगा.

टाइपिंग टेस्ट

अभ्यर्थियों को हिंदी एवं अंग्रेजी में न्यूनतम 30 (तीस) शब्द प्रति मिनट की गति से 300 शब्दों को 10-10 मिनट में कंप्यूटर पर टाइप करने होंगे. निर्धारित 10 मिनट के समय में न्यूनतम 300 शब्दों से कम टाइप करनेवाले अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा.

कंप्यूटर ज्ञान की जांच

उम्मीदवार के एमएस-ऑफिस (वर्ड, एक्सेल, पावर प्वॉइंट) व इंटरनेट की जानकारी की जांच की जायेगी.

नियुक्ति से पहले सभी उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट भी कराया जायेगा.

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार वेबसाइट 30 मार्च, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

अन्य जानकारी के लिए देखें : http://www.bpssc.bih.nic.in/Advts/Advt-01-2020-Steno-ASI.pdf

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें