ePaper

टेक्नोलॉजी के मैदान का असली कप्तान, बनें IT प्रोजेक्ट मैनेजर, लाखों में होगी सैलरी

4 Nov, 2025 5:11 pm
विज्ञापन
IT Project Manager

IT Project Manager (सांकेतिक तस्वीर)

How to Become IT Project Manager: डिजिटल दौर में हर कंपनी को ऐसे लोगों की जरूरत होती है जो टेक्नोलॉजी प्रोजेक्ट्स को सही दिशा में आगे बढ़ा सकें. यही काम आईटी प्रोजेक्ट मैनेजर करता है. अगर आप टेक फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं और टीम लीड करने में मजा आता है, तो आईटी प्रोजेक्ट मैनेजर बनना आपके लिए बेहतरीन विकल्प है.

विज्ञापन

How to Become IT Project Manager: आज के समय में हर कंपनी का काम टेक्नोलॉजी पर निर्भर है. वेबसाइट बनवानी हो, सॉफ्टवेयर तैयार करना हो या कोई बड़ा डिजिटल प्रोजेक्ट चलाना हो इन सबका असली जिम्मा होता है एक आईटी प्रोजेक्ट मैनेजर (IT Project Manager) के कंधों पर. अगर आप टेक्नोलॉजी में दिलचस्पी रखते हैं और टीम को लीड करना पसंद करते हैं, तो यह करियर आपके लिए परफेक्ट है.

IT Project Manager Works: आईटी प्रोजेक्ट मैनेजर का काम

आईटी प्रोजेक्ट मैनेजर (IT Project Manager) किसी प्रोजेक्ट को शुरू से लेकर अंत तक सही दिशा में ले जाने का काम करता है. वह यह तय करता है कि कौन-सी टीम कौन-सा काम करेगी, कितना बजट लगेगा और डेडलाइन क्या होगी. वह क्लाइंट के साथ भी लगातार जुड़ा रहता है ताकि काम उनकी जरूरत के हिसाब से पूरा हो सके.

कौन बन सकता है IT Project Manager?

इस पद के लिए सबसे पहले आपको कंप्यूटर साइंस, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन करनी होती है. अगर आपके पास MBA in Project Management या PMP (Project Management Professional) जैसी सर्टिफिकेशन है तो आपकी वैल्यू और बढ़ जाती है. साथ ही आपको प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर जैसे JIRA, Trello, या Asana की समझ होनी चाहिए.

जरूरी स्किल्स

  • टीम को मोटिवेट करने की कला
  • समस्या सुलझाने और तेजी से फैसले लेने की क्षमता
  • समय और बजट का सही इस्तेमाल
  • अच्छे कम्युनिकेशन स्किल्स और जिम्मेदारी का एहसास

करियर ग्रोथ और सैलरी

आईटी प्रोजेक्ट मैनेजर की डिमांड हर बड़ी कंपनी में है- चाहे वो आईटी सेक्टर हो, बैंक हो या कोई स्टार्टअप. शुरुआत में सैलरी 6 से 10 लाख रुपये सालाना तक मिलती है. कुछ सालों के अनुभव के बाद यह बढ़कर 20 लाख रुपये या उससे ज्यादा हो जाती है. विदेशों में तो सैलरी इससे कई गुना ज्यादा मिलती है.

यह भी पढ़ें: कैसे बनते हैं डेटाबेस इंजीनियर, Google Microsoft में भी डिमांड

आईटी प्रोजेक्ट मैनेजर कौन बन सकता है?

जो लोग टेक्नोलॉजी समझते हैं, टीम के साथ काम करना जानते हैं और लीडरशिप स्किल्स रखते हैं, वे इस रोल के लिए परफेक्ट हैं.

आईटी प्रोजेक्ट मैनेजर बनने के लिए कौन सी डिग्री जरूरी है?

कंप्यूटर साइंस, आईटी या सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन जरूरी है. साथ में MBA या PMP सर्टिफिकेशन फायदा देता है.

क्या फ्रेशर्स आईटी प्रोजेक्ट मैनेजर बन सकते हैं?

शुरुआत में नहीं. पहले कुछ साल किसी आईटी कंपनी में डेवलपर या टीम लीड के तौर पर अनुभव लेना जरूरी है.

आईटी प्रोजेक्ट मैनेजर की औसतन सैलरी क्या होती है?

भारत में 6 से 10 लाख रुपये सालाना, और अनुभव बढ़ने पर 20 लाख रुपये या उससे ज्यादा तक मिल सकती है.

विज्ञापन
Ravi Mallick

लेखक के बारे में

By Ravi Mallick

रवि मल्लिक पिछले 7 सालों से डिजिटल पत्रकारिता से जुड़े हैं. स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही उनकी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें