ePaper

BTech Toughest Branch: इंजीनियरिंग का सबसे कठिन ब्रांच कौन सा है, बहुत कम ही हो पाते हैं पास

22 Sep, 2025 9:57 pm
विज्ञापन
BTech Toughest Branch

BTech Toughest Branch (सांकेतिक फोटो)

BTech Toughest Branch: इंजीनियरिंग तो वैसे ही दिमाग की कसरत है, लेकिन जब बात आती है एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की तो खेल और कठिन हो जाता है. इसे BTech Toughest Branch कहा जाता है क्योंकि यहां एडवांस मैथ्स, फिजिक्स और टेक्नोलॉजी की जुगलबंदी करनी पड़ती है. यही वजह है कि बहुत कम छात्र इस टेढ़ी खीर को आसानी से खा पाते हैं.

विज्ञापन

BTech Toughest Branch: इंजीनियरिंग को हमेशा से ही कठिन लेकिन करियर बनाने वाला क्षेत्र माना जाता है. हालांकि इसके कुछ ब्रांच ऐसे होते हैं जिन्हें पार करना हर किसी के बस की बात नहीं होती. इन्हीं में से एक है एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, जिसे सबसे कठिन इंजीनियरिंग ब्रांच (BTech Toughest Branch) माना जाता है. इस ब्रांच में छात्रों को एडवांस मैथ्स, फिजिक्स, मैकेनिक्स, फ्लूइड डायनैमिक्स और कंप्यूटर टेक्नोलॉजी का गहरा ज्ञान होना जरूरी होता है. यही वजह है कि बहुत कम स्टूडेंट्स इस कोर्स को सफलतापूर्वक पास कर पाते हैं.

BTech Toughest Branch: क्यों कठिन है एयरोस्पेस इंजीनियरिंग?

एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में छात्रों को एयरक्राफ्ट, स्पेसक्राफ्ट, मिसाइल और सैटेलाइट जैसे हाई-टेक्निकल प्रोजेक्ट्स पर काम करना होता है. इसमें हर एक कैलकुलेशन परफेक्ट होना चाहिए, वरना छोटे से एरर से भी बड़ा नुकसान हो सकता है. इसमें डिजाइनिंग, रिसर्च और डेवलपमेंट की गहरी समझ होनी चाहिए. स्टूडेंट्स को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में समान मेहनत करनी पड़ती है.

एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के लिए करियर टिप्स

अगर आप इस ब्रांच में सफल होना चाहते हैं तो सबसे पहले फिजिक्स और मैथ्स में मजबूत पकड़ बनाएं. नई-नई टेक्नोलॉजी और रिसर्च पेपर्स को लगातार पढ़ते रहें. कंप्यूटर प्रोग्रामिंग और CAD सॉफ्टवेयर की स्किल भी जरूरी है. इस क्षेत्र में इंटरनशिप और रिसर्च प्रोजेक्ट्स का अनुभव करियर को और मजबूत बनाता है. मेहनत, अनुशासन और इनोवेटिव सोच रखने वाले छात्र इस ब्रांच में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.

Aerospace Engineering जॉब ऑप्शन

एयरोस्पेस इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद छात्रों के पास कई करियर विकल्प होते हैं. वे एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों, स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन, डिफेंस सेक्टर और प्राइवेट एविएशन इंडस्ट्री में नौकरी पा सकते हैं. इसके अलावा रिसर्च एंड डेवलपमेंट, टेस्टिंग, मेंटेनेंस और डिजाइनिंग से जुड़े पदों पर भी अवसर मिलते हैं. भारत में ISRO, HAL, DRDO, एयरबस और बोइंग जैसी कंपनियां एयरोस्पेस इंजीनियर्स को अच्छे पैकेज पर हायर करती हैं.

टॉप कॉलेज

एयरोस्पेस इंजीनियरिंग पढ़ने के लिए भारत में कई बेहतरीन कॉलेज मौजूद हैं. इनमें IIT बॉम्बे, IIT कानपुर, IIT खड़गपुर, IIT मद्रास और IIT बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी का नाम प्रमुख है. इसके अलावा मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज भी अच्छे विकल्प हैं. यहां से डिग्री लेने वाले छात्रों के लिए ग्लोबल लेवल पर करियर अवसर उपलब्ध रहते हैं.

यह भी पढ़ें: कंप्यूटर साइंस छोड़ BTech AI पकड़ा, बिहार के कॉलेज से Google पहुंचीं इशानी

विज्ञापन
Ravi Mallick

लेखक के बारे में

By Ravi Mallick

रवि मल्लिक पिछले 7 सालों से डिजिटल पत्रकारिता से जुड़े हैं. स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही उनकी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें