ePaper

BTech IT or Cyber Security Career: जानें 12वीं के बाद कौन सा कोर्स देगा बेहतर करियर

1 Jan, 2026 12:16 pm
विज्ञापन
BTech IT or Cyber Security Career

BTech IT or Cyber Security Career (PC- Canva)

BTech IT or Cyber Security Career : बीटेक आईटी और साइबर सिक्योरिटी दोनों ही कोर्स अपने-अपने क्षेत्र में बेहतरीन करियर के कई अवसर देते हैं. आपकी रुचि सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और प्रोग्रामिंग जैसे सब्जेक्ट्स में है, तो बीटेक आईटी कोर्स अच्छा ऑप्शन है. अगर आपको नेटवर्क सिक्योरिटी और डेटा प्रोटेक्शन जैसे विषय अच्छे लगते हैं तो बीटेक साइबर सिक्योरिटी कोर्स बेहतरीन विकल्प होगा. आइए जानते हैं कि इन दोनों कोर्स के करने से करियर के क्या-क्या ऑप्शन खुलते हैं.

विज्ञापन

BTech IT or Cyber Security Career: आज के डिजिटल युग में इंजीनियरिंग के सेक्टर में करियर बनाने वाले स्टूडेंट्स के सामने कई बेहतरीन ऑप्शन मौजूद हैं. BTech (Information Technology) और BTech Cyber Security दो ऐसे कोर्स हैं, जिनकी डिमांड तेजी से बढ़ रही है. एक तरफ IT कोर्स सॉफ्टवेयर, नेटवर्किंग और डेटा मैनेजमेंट जैसे सेक्टर को कवर करता है, वहीं दूसरी ओर Cyber Security डिजिटल सिस्टम, डेटा और नेटवर्क को हैकिंग और साइबर सेफ्टी रिलेटेड सेक्टर में मदद करता है. 12वीं के बाद इंजीनियरिंग करने वाले स्टूडेंट्स के सामने सबसे बड़ा सवाल होता है कि BTech IT or Cyber Security Career में किस क्षेत्र में जाएं. ऐसे में आइए जानते हैं कि स्टूडेंट्स के लिए कौन-सा कोर्स करना सही होगा.

What is BTech IT Course: बीटेक आईटी क्या है?

बीटेक आईटी 4 साल का अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग कोर्स है, जिसमें कंप्यूटर सिस्टम, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, नेटवर्किंग और डेटा मैनेजमेंट से जुड़ी पढ़ाई कराई जाती है. इस कोर्स को करने से स्टूडेंट्स IT इंडस्ट्री के लिए जॉब-रेडी प्रोफेशनल बनते हैं. BTech IT कोर्स करने के लिए स्टूडेंट्स को JEE Main एग्जाम पास करना पड़ता है.

BTech IT Course: इस कोर्स में क्या सीखते हैं?

बीटेक आईटी में स्टूडेंट्स को प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (C, C++, Java, Python),ऑपरेटिंग सिस्टम, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, वेब डेवलपमेंट, क्लाउड कंप्यूटिंग, कंप्यूटर नेटवर्क और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे सब्जेक्ट्स पढ़ाए जाते हैं.

BTech IT Engineers Salary: कितनी होती है सैलरी?

BTech IT कोर्स करने के बाद शुरुआती सैलरी लगभग 3-6 लाख प्रति वर्ष
होती है. बीटेक आईटी करने के बाद स्टूडेंट्स के पास गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों सेक्टर में कई जॉब के अवसर जैसे सॉफ्टवेयर इंजीनियर, वेब डेवलपर, डेटा एनालिस्ट, IT Consultant और क्लाउड इंजीनियर होते हैं. PSU (ISRO, DRDO, BHEL), एसएससी, यूपीएससी और स्टेट गवर्नमेंट सेक्टर में भी जॉब मिलते हैं.

What is BTech Cyber Security Course: बीटेक साइबर सिक्योरिटी क्या है?

डिजिटल इंडिया और ऑनलाइन सिस्टम के बढ़ते इस्तेमाल के साथ साइबर क्राइम भी तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में बीटेक साइबर सिक्योरिटी कोर्स की डिमांड भारत में ही नहीं, बल्कि पूरे दुनिया में उभर रहा है. इस कोर्स में स्टूडेंट्स को एथिकल तरीके से हैकिंग और सिक्योरिटी सॉल्यूशन सिखाए जाते हैं.

BTech Cyber Security Course: ये-ये चीजें सीखेंगे

में एथिकल हैकिंग, साइबर लॉ, क्लाउड सिक्योरिटी, Digital Forensics, नेटवर्क सिक्योरिटी और Cyber Security Fundamental जैसे सब्जेक्ट्स स्टूडेंट्स को पढ़ाए जाते हैं. बीटेक साइबर सिक्योरिटी कोर्स के बाद साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट, एथिकल हैकर, SOC Analyst, नेटवर्क सिक्योरिटी इंजीनियर, साइबर क्राइम इंवेस्टिगेटर, डिफेन्स एंड इंटेलिजेंस अजेंसीज, PSU और गवर्नमेंट बैंक (Security Officier) जैसे में करियर ऑप्शन होते हैं.

BTech Cyber Security Engineers Salary: कितनी मिलेगी सैलरी?

इस कोर्स के बाद शुरुआती सैलरी लगभग 5-8 लाख रुपये प्रतिवर्ष होती है. वहीं अनुभव के साथ सैलरी बढ़ती है. सैलरी कई चीजों पर निर्भर करती है जैसे कि राज्य, अनुभव, कंपनी आदि.

यह भी पढ़ें : UGC NET Exam के बाद सरकारी नौकरी, Teaching से लेकर PSUs तक मौका

विज्ञापन
Smita Dey

लेखक के बारे में

By Smita Dey

स्मिता दे प्रभात खबर में डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर पर काम कर रही हैं. बुक्स पढ़ना, डांसिंग और ट्रैवलिंग का शौक रखने वाली स्मिता युवाओं को बेहतर करियर गाइड करना और नौकरी के लिए प्रोत्साहित करना पसंद करती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें