ePaper

बीएचयू में धमाकेदार प्लेसमेंट! बेस्ट पैकेज 1.49 करोड़ का

28 Oct, 2025 12:56 pm
विज्ञापन
BHU Highest Package

BHU पैकेज

BHU Highest Package: आईआईटी बीएचयू के नए सत्र में प्री प्लेसमेंट और इंटर्नशिप शुरू हो चुकी है. इस दौरान कई छात्रों को अच्छी प्लेसमेंट मिली. वहीं 400 के करीब छात्रों को इंटर्नशिप (BHU Internship) का ऑफर मिला. बीएचयू में अभी तक का सबसे अधिकतम पैकेज (Highest Package) 1.49 करोड़ रुपये है.

विज्ञापन

BHU Highest Package: इंजीनियरिंग पढ़ने वालों की पहली पसंद होती है आईआईटी. आईआईटी में अच्छी पढ़ाई के साथ-साथ नौकरी और प्लेसमेंट भी मिलती है. हाल ही में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने प्लेसमेंट सेल में शानदार प्लेसमेंट दिया है. बीएचयू में अभी तक का सबसे अधिकतम पैकेज (Highest Package) 1.49 करोड़ रुपये है.

BHU Highest Package: बीएचयू का पैकेज

आईआईटी बीएचयू के नए सत्र में प्री प्लेसमेंट और इंटर्नशिप शुरू हो चुकी है. इस दौरान विभिन्न कंपनियों ने इसमें हिस्सा लिया और बीएचयू के स्टूडेटंस को चुना. नए सेशन में अब तक का अधिकतम पैकेज 1.49 करोड़ रुपये का है. वहीं अभी तक का एवरेज पैकेज 37.13 लाख रुपये प्रति वर्ष तक पहुंच गया है.

BHU Internship: 400 छात्रों को मिली इंटर्नशिप

बीएचयू के इस इंटर्नशिप में अभी तक 401 छात्रों को इंटर्नशिप का ऑफर मिला है. एक छात्र को सबसे ज्यादा 11 लाख रुपये की इंटर्नशिप मिली है. वहीं इंटर्नशिप में एवरेज स्टाइपेंड 1.22 लाख रुपये प्रति महीने पहुंच गया है.

Best BTech Branch: सबसे ज्यादा डिमांड में हैं ये ब्रांच

हर बार की तरह बीएचयू में सबसे ज्यादा डिमांड में इस बार भी कंप्यूटर साइंस, मैथमैटिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स रहा. वहीं केमिकल इंजीनियरिंग, मेटलर्जी सहित अन्य विभागों के छात्रों की काफी मांग है.

BHU Placement: बीएचयू के प्लेसमेंट में ये कंपनियां हुईं शामिल

  • गूगल
  • माइक्रोसॉफ्ट
  • ओला इलेक्ट्रिक
  • उबर
  • गोल्डमैन सैक
  • एनवी इंडिया
  • टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स
  • रूब्रिक
  • एडोब
  • ओरेकल
  • फ्लिपकार्ट
  • सिस्को
  • बजाज
  • जेप्टो

यह भी पढ़ें- BTech Student को मिली Microsoft में इंटर्नशिप, IIT नहीं इस कॉलेज से की है पढ़ाई 

विज्ञापन
Shambhavi Shivani

लेखक के बारे में

By Shambhavi Shivani

शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें