BTech CS या IT छोड़िए, इस इंजीनियरिंग ब्रांच में 54 लाख का प्लेसमेंट

Best Engineering Branch: स्टूडेंट्स की सांकेतिक फोटो (AI Generated)
Best Engineering Branch: आज इंजीनियरिंग का नाम आते ही सबसे पहले दिमाग में CS और IT ही आता है. स्कूल से लेकर कोचिंग तक बच्चों को यही समझाया जाता है कि अगर मोटा पैकेज चाहिए तो CS या IT ही चुनो. इसी वजह से इन ब्रांचों में सीटें भर जाती हैं और कॉम्पिटिशन आसमान छूने लगता है. सच्चाई यह है कि हर CS या IT स्टूडेंट को हाई पैकेज नहीं मिलता.
Best Engineering Branch: पिछले कुछ सालों से BTech Computer Science और IT सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली ब्रांच रही हैं. हर स्टूडेंट यही सोचता है कि कोडिंग सीखी और मोटा पैकेज पक्का. लेकिन अब हालात बदल रहे हैं. CS और IT में कॉम्पिटिशन इतना ज्यादा हो गया है कि अच्छी जॉब पाना आसान नहीं रहा. इसी वजह से अब कई स्टूडेंट्स ऐसी इंजीनियरिंग ब्रांच (Best Engineering Branch) की तरफ देख रहे हैं, जहां स्किल्स की ज्यादा डिमांड है और भीड़ कम है.
Best Engineering Branch: कंप्यूटर साइंस या आईटी से अच्छा कौन?
BTech CS और IT में स्टूडेंट्स की भीड़ इतनी बढ़ चुकी है कि अच्छे मौके मिलना मुश्किल हो रहा है. इसी वजह से अब कई छात्र ऐसी ब्रांच (Best Engineering Branch) की तरफ देख रहे हैं, जहां टेक्नोलॉजी भी हो और भविष्य भी सुरक्षित हो. यही वजह है कि BTech ECE यानी Electronics and Communication Engineering एक बार फिर चर्चा में है.
BTech ECE ब्रांच में है क्या खास?
ECE ब्रांच सिर्फ सर्किट और चिप्स तक सीमित नहीं है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स, कम्युनिकेशन सिस्टम, सेमीकंडक्टर, एम्बेडेड सिस्टम, 5G टेक्नोलॉजी और VLSI जैसी एडवांस चीजें सिखाई जाती हैं. आज का स्मार्टफोन, सैटेलाइट, इलेक्ट्रिक कार और AI डिवाइस सब ECE इंजीनियर्स की देन हैं. यही वजह है कि इंडस्ट्री में इस ब्रांच की वैल्यू तेजी से बढ़ रही है.
54 लाख का प्लेसमेंट
देश के टॉप IITs और प्रीमियम इंजीनियरिंग कॉलेजों से ECE पढ़ने वाले छात्रों को Apple, Nvidia, Qualcomm, Intel और Texas Instruments जैसी कंपनियों ने तगड़ा पैकेज दिया है. आईआईआईटी कोटा के प्लेसमेंट रिकॉर्ड में देखा गया कि इस ब्रांच में 54 लाख का हाईएस्ट पैकेज दिया गया है.
IIIT Kota BTech Placement 2025 Check Here
BTech ECE का भविष्य काफी मजबूत माना जा रहा है. आने वाले समय में ऑटोमेशन और स्मार्ट टेक्नोलॉजी हर फील्ड का हिस्सा बनने वाली है. ऐसे में इस ब्रांच से जुड़े प्रोफेशनल्स की डिमांड लगातार बढ़ेगी. इस फील्ड में एंट्री लेवल पैकेज भी 7 से 12 लाख रुपये तक होता है और एक्सपीरियंस बढ़ने के साथ सैलरी तेजी से ऊपर जाती है.
यह भी पढ़ें: कंप्यूटर साइंस में भीड़ ज्यादा डिमांड कम, 2026 गेम चेंजर बनेगी ये BTech ब्रांच
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Ravi Mallick
रवि मल्लिक पिछले 7 सालों से डिजिटल पत्रकारिता से जुड़े हैं. स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही उनकी प्राथमिकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




