Kangana Ranaut ने खरीदी नई मर्सिडीज बेंज मेबैक कार, देखें PHOTO

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने नई मर्सिडीज कार खरीदी. फोटो: सोशल मीडिया
Kangana Ranaut New Car: अभिनेत्री कंगना रनौत ने नई मर्सिडीज बेंज मेबैक जीएलएस 600 4 मैटिक प्लस कार खरीदी है. रविवार को मुंबई में उन्हें नई कार में घूमते हुए स्पॉट किया गया है.
Kangana Ranaut New Car: हिमाचल प्रदेश की मंडी संसदीय सीट से भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने नई मर्सिडीज बेंज मेबैक जीएलएस 600 4 मैटिक प्लस कार खरीदी है. रविवार को मुंबई में उन्हें इस नई कार पर घूमते हुए स्पॉट किया गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया गया है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत व्हाइट मर्सिडीज बेंज मेबैक जीएलएस 600 4 मैटिक प्लस सैलून कार में बैठी हैं. इस सैलून कार से व्हाइट ड्रेस में उन्हें बाहर निकलते देखा गया है. आइए, जानते हैं कि इस कार की खासियत क्या है?
मर्सिडीज बेंज मेबैक जीएलएस 600 4 मैटिक प्लस का इंजन

मर्सिडीज बेंज मेबैक जीएलएस 600 4 मैटिक प्लस में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 3982 सीसी इंजन दिया गया है. यह 3982 इंजन 549.81 बीएचपी की पावर और2500-4500 आरपीएम पर 730 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.
मर्सिडीज बेंज मेबैक जीएलएस 600 4 मैटिक प्लस के फीचर्स

मर्सिडीज बेंज की मेबैक जीएलएस 600 4 मैटिक प्लस के फीचर्स की बात करें, तो इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टचस्क्रीन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील, पावर विंडो रियर, पावर विंडो फ्रंट और पैसेंजर एयरबैग दिए गए हैं.
Also Read: Bizarre News: दूल्हे की कार को बना दिया चिप्स-कुरकुरे की शॉप, वीडियो वायरल
मर्सिडीज बेंज मेबैक जीएलएस 600 4 मैटिक प्लस की प्राइस

जर्मन कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज की जीएलएस मेबैक 600 4 मैटिक प्लस कार की एक्स-शोरूम में कीमत करीब 2.96 करोड़ रुपये है. यह फाइव सीटर पेट्रोल कार है. बाजार में इसका मुकाबला लैंड रोवर डिफेंडर 5.0 130 वी8 से है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 2.35 करोड़ है. इसके अलावा, इस कार को वोल्वो एक्ससी90 बी6 अल्टीमेट भी टक्कर देती है, जिसकी कीमत 1.01 करोड़ रुपये है.
मर्सिडीज बेंज मेबैक जीएलएस 600 का इंजन क्या है?
इस कार में 3982 सीसी का इंजन है, जो 549.81 बीएचपी की पावर और 730 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।
इस कार की कीमत क्या है?
मर्सिडीज बेंज मेबैक जीएलएस 600 4 मैटिक प्लस की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 2.96 करोड़ रुपये है।
मर्सिडीज बेंज मेबैक जीएलएस 600 के प्रमुख फीचर्स क्या हैं?
इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, टचस्क्रीन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, और पावर एडजस्टेबल रियर व्यू मिरर शामिल हैं।
इस कार का मुकाबला किस-किस कार से है?
इस कार का मुकाबला लैंड रोवर डिफेंडर 5.0 130 वी8 और वोल्वो एक्ससी90 बी6 अल्टीमेट से है।
इस कार में कौन-कौन से सुरक्षा फीचर्स हैं?
कार में पैसेंजर एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम और पावर विंडो जैसे सुरक्षा फीचर्स शामिल हैं।
Also Read: Car Safety Features: कार को ये 5 फीचर्स बनाते हैं सेफ, आपकी गाड़ी में हैं क्या?
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




