ePaper

Budget 2026: बजट पेश होने से पहले का अनोखा रिवाज, हलवा खिलाकर कैद किए जाते हैं कर्मचारी!

23 Jan, 2026 12:10 pm
विज्ञापन
Budget 2026

बजट से पहले हलवा सेरेमनी

Budget 2026: 1 फरवरी के बजट 2026 से पहले नॉर्थ ब्लॉक में कड़ाही चढ़ने वाली है! हलवा सेरेमनी सिर्फ एक रस्म नहीं, बल्कि उस लॉक-इन पीरियड का आगाज है जिसमें अधिकारियों के मोबाइल फोन तक बंद कर दिए जाते हैं. इस दिलचस्प रस्म के पीछे की कहानी और कड़े प्रोटोकॉल आपको हैरान कर देंगे.

विज्ञापन

Budget 2026: देश का आम बजट यानी यूनियन बजट 2026 पेश होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को देश का लेखा-जोखा पेश करेंगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बजट संसद में आने से पहले वित्त मंत्रालय में एक बेहद दिलचस्प और पुरानी परंपरा निभाई जाती है, जिसे हलवा सेरेमनी कहा जाता है? आइए जानते हैं कि आखिर यह रस्म क्या है और बजट से इसका क्या कनेक्शन है.

क्या होती है यह खास ‘हलवा सेरेमनी’?

हलवा सेरेमनी भारत सरकार की सालों पुरानी परंपरा है. बजट को अंतिम रूप देने से पहले दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक (वित्त मंत्रालय का ऑफिस) में एक बड़ी कड़ाही में हलवा बनाया जाता है. इस कार्यक्रम में वित्त मंत्री, वित्त सचिव और बजट बनाने वाली पूरी टीम शामिल होती है. खुद वित्त मंत्री अपने हाथों से अधिकारियों को हलवा बांटकर इस बड़े काम की शुरुआत करती हैं.

क्यों बनाया जाता है सिर्फ हलवा?

भारतीय संस्कृति में किसी भी बड़े और शुभ काम की शुरुआत मीठा खाकर करने की परंपरा है. बजट देश का सबसे बड़ा आर्थिक दस्तावेज होता है, इसलिए इसकी छपाई और अंतिम चरण की शुरुआत हलवे के साथ की जाती है. यह इस बात का संकेत है कि बजट तैयार हो चुका है और अब इसकी गोपनीयता का दौर शुरू होने वाला है.

हलवा सेरेमनी के बाद कैद हो जाते हैं कर्मचारी

हलवा सेरेमनी सिर्फ मीठा खाने तक सीमित नहीं है, इसके बाद नियम बहुत कड़े हो जाते हैं.

  • हलवा खाने के बाद बजट से जुड़े करीब 100 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी मंत्रालय के बेसमेंट में एक तरह से कैद हो जाते हैं.
  • जब तक वित्त मंत्री संसद में बजट पेश नहीं कर देतीं, तब तक ये कर्मचारी न तो अपने घर जा सकते हैं और न ही फोन पर किसी से बात कर सकते हैं.
  • ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि बजट की कोई भी जानकारी लीक न हो सके. इनके खाने-पीने और सोने का इंतजाम भी मंत्रालय के अंदर ही होता है.

बजट 2026 से उम्मीदें

1 फरवरी 2026 को आने वाले इस बजट से आम जनता, किसानों और नौकरीपेशा लोगों को काफी उम्मीदें हैं. एक्सपर्ट और आम जनता को उम्मीद है कि इस बार कई सेक्टर्स में कुछ अच्छी राहत मिलेगी, खासकर मिडिल क्लास को कई फायदे मिल सकते हैं. इनकम टैक्स को लेकर भी काफी चर्चा है.

Also Read: बजट की भारी-भरकम शब्दों को समझें आसान भाषा में, 1 फरवरी को भाषण समझने में नहीं होगी दिक्कत

विज्ञापन
Anshuman Parashar

लेखक के बारे में

By Anshuman Parashar

अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के लिए बिजनेस की लेटेस्ट खबरों पर काम कर रहे हैं. इसे पहले बिहार की राजनीति, अपराध पर भी इन्होंने खबरें लिखी हैं. बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में इन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें