21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निवेशकों के लिए सुनहरा मौका, दिसंबर में लॉन्च होंगे Meesho, Fractal Analytics और Clean Max के IPO

Upcoming IPOs: दिसंबर 2025 में प्राइमरी बाजार में जोरदार गतिविधि दिखेगी, जहां ICICI Prudential AMC, Meesho, Fractal Analytics, Clean Max और Milky Mist सहित कई दिग्गज कंपनियां करीब 30,000 करोड़ रुपये के IPO लॉन्च करेंगी. निवेशकों के लिए यह माह महत्वपूर्ण अवसर लेकर आएगा.

Upcoming IPOs: दिसंबर 2025 भारतीय प्राथमिक बाजार (Primary market )के लिए बेहद व्यस्त रहने वाला है. लगभग ₹28,000–₹32,000 करोड़ के बड़े IPO जारी होने की संभावना है. नवंबर में कई IPO ने शानदार लिस्टिंग दी, जिससे निवेशकों का उत्साह और बढ़ गया है. Groww, Lenskart, PhysicsWallah और Pine Labs जैसी कंपनियों ने मिश्रित GMP के बावजूद बेहतर प्रदर्शन किया. अब निवेशकों की नजरें दिसंबर पर टिक गई हैं, जब कई दिग्गज कंपनियां बाजार में कदम रखने वाली हैं.

ICICI Prudential AMC (इश्यू आकार: लगभग ₹10,000 करोड़)

देश की प्रमुख एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में से एक, ICICI Prudential AMC दिसंबर में अपना IPO लॉन्च कर सकती है. NDTV की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी को SEBI से अंतिम मंजूरी मिलने वाली है. कंपनी का प्रबंधनाधीन संपत्ति (AUM), 31 मार्च 2025 तक, 9.14 लाख करोड़ रुपये था. म्यूचुअल फंड AUM में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 13.3 प्रतिशत है, जबकि इक्विटी और इक्विटी ओरिएंटेड योजनाओं में 13.4 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

Meesho Ltd. (इश्यू आकार: लगभग ₹6,000 करोड़)

Meesho दिसंबर में करीब 6,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. इसमें 4,250 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 17.57 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल शामिल होगा. Elevation Capital और Peak XV Partners जैसे मौजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. वित्त वर्ष 2025 में Meesho के वार्षिक ट्रांजैक्टिंग यूजर्स लगभग 21.3 करोड़ तक पहुंच गए. ऑर्डर फ्रिक्वेंसी 9.4 गुना रही, और नेट मर्चेंडाइज़ वैल्यू (NMV) 8,679 करोड़ रुपये दर्ज की गई. कंपनी भारत के सबसे तेजी से बढ़ते ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स में से एक है.

Clean Max Enviro Energy (इश्यू आकार: लगभग ₹5,200 करोड़)

Brookfield समर्थित Clean Max Enviro Energy Solutions भी अपना बड़ा IPO लाने वाली है. यह इश्यू 1,500 करोड़ रुपये के फ्रेश ऑफर और 3,700 करोड़ रुपये के OFS का मिश्रण होगा. यह कंपनी देश की सबसे बड़ी कमर्शियल और इंडस्ट्रियल (C&I) रिन्यूएबल एनर्जी प्रोवाइडर है. 31 मार्च 2025 तक कंपनी 531 से अधिक कॉरपोरेट क्लाइंट्स को सेवाएं दे चुकी है. जुलाई 2025 तक इसकी परिचालन और अनुबंधित क्षमता संयुक्त रूप से 5.07 गीगावाट रही.

Fractal Analytics (इश्यू आकार: लगभग ₹5,000 करोड़)

एंटरप्राइज AI और डेटा एनालिटिक्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी Fractal Analytics दिसंबर में अपना IPO लॉन्च कर सकती है. यह 1,279.3 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और 3,620.7 करोड़ रुपये के OFS का संयोजन होगा.वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की आय 26 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि के साथ 2,765.4 करोड़ रुपये रही, जबकि कंपनी ने 220 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया.

Milky Mist Dairy Food (इश्यू आकार: लगभग ₹2,035 करोड़)

Milk Mist दिसंबर में अपना 2,035 करोड़ रुपये का IPO ला सकती है. SEBI से कंपनी को मंजूरी मिल चुकी है. इसमें 1,785 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 250 करोड़ रुपये का OFS शामिल है. कंपनी भारत में पैकेज्ड पनीर की सबसे बड़ी ब्रांड है, जिसका बाजार हिस्सा 17 प्रतिशत है. दक्षिण भारत में पैकेज्ड चीज़ में इसका हिस्सा लगभग 12 प्रतिशत है. FY23 से FY25 के बीच कंपनी की राजस्व वृद्धि लगभग 30 प्रतिशत CAGR पर रही है.

Hero Fincorp (इश्यू आकार: लगभग ₹3,668 करोड़)

Hero MotoCorp समर्थित NBFC Hero Fincorp भी इस वर्ष के अंत तक अपना IPO ला सकती है. इसमें 2,100 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 1,568 करोड़ रुपये का OFS शामिल होगा. कंपनी ने हाल ही में प्री-IPO राउंड में 260 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी मुख्य रूप से रिटेल और MSME सेक्टर को विभिन्न प्रकार के लोन उत्पाद प्रदान करती है.

Also Read: FPI बिकवाली के बीच सपाट शुरुआत, निफ्टी फिर 26,000 के पास अटका

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel